share--v1

Ranveer-Deepika: तलाक की खबरों पर रणवीर सिंह ने लगाया ब्रेक, पत्नी दीपिका संग समंदर के बीच वेकेशन एन्जॉय करते दिखे एक्टर

Ranveer-Deepika: इन खबरों पर विराम लगाते हुए रणवीर सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया हैं जो कि उनके जन्मदिन की तस्वीरें मालूम पड़ती हैं तो चलिए जानते हैं कि रणवीर ने क्या पोस्ट किया हैं

auth-image
Manish Pandey
Last Updated : 10 July 2023, 05:05 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: बी टाउन की क्यूट और प्यारी जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों को फैंस साथ में देखना काफी पसंद करते है, लेकिन कुछ समय से 'दीपवीर' के फैंस काफी उदास थे क्योंकि उनको ऐसा लग रहा था कि कपल की शादीशुदा लाइफ में कुछ खटपट चल रही है. दोनों की तलाक की खबरें भी चर्चा के समंदर में गोते लगा रही थी. यह सब तब से शुरू हुआ जब बॉलीवुड के एनरजेटिक हीरो रणवीर सिंह का जन्मदिन था और दीपिका ने उनको सोशल मीडिया पर विश नहीं किया. हालांकि, बाद में एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह की एक फोटो शेयर की थी लेकिन उसमें कुछ लिखा नहीं था और लोगों के मन में यह बात काफी उछाल मार रही थी कि ऐसा क्या हुआ जो अभिनेत्री ने अपने पति को विश नहीं किया. अब इन खबरों पर विराम लगाते हुए रणवीर सिंह ने एक पोस्ट शेयर किया हैं जो कि उनके जन्मदिन की तस्वीरें मालूम पड़ती हैं तो चलिए जानते हैं कि रणवीर ने क्या पोस्ट किया हैं-

RANVEER-DEEPIKA1

यह भी पढ़े: इंतजार हुआ खत्म, 'जवान' का शानदार ट्रेलर रिलीज; जिसे देख किसी ने शाहरुख की तारीफ तो कोई कर रहा ट्रोल

तलाक की खबरों के बीच रणवीर ने साझा की पत्नी संग तस्वीर

रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, एक्टर ने अभी हाल ही में एक स्टोरी शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण भी है. तस्वीर में जैसा कि हम देख सकते हैं कि समंदर के बीचोंबीच दोनों शिप की खिड़की से बाहर के नजारों का आनंद लेते दिख रहे हैं. यह काफी खूबसूरत तस्वीर हैं इसमें दोनों काफी खुशख लग रहे हैं. जहां एक तरफ रणवीर हंसते हुए दिख रहे वहीं दीपिका अपनी आंखे बंद किए हुए अपनी प्यारी स्माइल से चार चांद लगा रही हैं. इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि रणवीर ने अलीबाग में दीपिका संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है.  

यूजर्स ने किया रिएक्ट

दोनों कपल अब वापस मुम्बई आ चुके है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हो रहा है. दोनों के इस वीडियो को देख हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. एक यूजर ने लिखा 'शानदार कपल', वहीं दूसरे यूजर ने हार्ट वाली इमोजी कमेंट की. तीसरे यूजर ने लिखा 'बेस्ट कपल'.