मुंबई: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. रिलीज के 48वें दिन भी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है और अपनी लंबी दौड़ जारी रखे हुए है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई थ्रिलर ने सातवें हफ्ते में 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. फिल्म ने छठे हफ्ते में 26.35 करोड़ की कमाई की थी. सातवें हफ्ते की शुरुआत शानदार रही. शुक्रवार को 1.75 करोड़, शनिवार को 3 करोड़ और रविवार को 3.75 करोड़ का कलेक्शन रहा.
सोमवार को 1.5 करोड़ और मंगलवार (दिन 47) को 1.65 करोड़ की कमाई हुई. बुधवार (दिन 48) को दोपहर तक फिल्म ने लगभग 0.52 करोड़ कमाए, जिसके बाद कुल भारतीय नेट कलेक्शन 828.77 करोड़ रुपये पहुंच गया. सातवें हफ्ते में अब तक की कमाई 'स्त्री 2' के पूरे सातवें हफ्ते के 9.35 करोड़ के रिकॉर्ड से आगे निकल चुकी है. दो दिन अभी बाकी हैं और यह हफ्ता निश्चित रूप से सबसे ज्यादा कमाई वाला सातवां हफ्ता बन जाएगा.
'धुरंधर' ने 'छावा' और 'पुष्पा 2: द रूल' जैसे फिल्मों को भी पीछे छोड़ने की तैयारी कर ली है. फिल्म की शुरुआत मामूली रही थी, ओपनिंग वीक में यह सिर्फ 12वें स्थान पर थी, लेकिन उसके बाद इसने कमाल कर दिखाया. दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे हफ्ते में टॉप पर रही. सातवें हफ्ते में भी यह नंबर 1 बनी रहेगी.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 1280 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल कर रहा है. हालांकि अब कमाई में थोड़ी गिरावट आई है, क्योंकि सनी देओल की 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग जोर पकड़ रही है, जो 23 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिर भी 'धुरंधर' का जादू कायम है. यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय हुई है, खासकर रणवीर सिंह की इंटेंस परफॉर्मेंस और एक्शन सीक्वेंस की वजह से.
'धुरंधर' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है, बल्कि यह साबित किया है कि अच्छी कहानी और मजबूत स्क्रिप्ट लंबे समय तक चल सकती है. फिल्म के सीक्वल 'धुरंधर 2' की भी चर्चा जोरों पर है, जिसका टीजर जल्द थिएटर्स में दिखाया जाएगा.