menu-icon
India Daily

'बॉर्डर 2' के रिलीज से पहले सामने आया सनी देओल के दिवंगत पिता धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो, हेमा मालिनी संग मस्ती देख फैंस हुए इमोशनल

वीडियो में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक सोफे पर बैठे हैं. दोनों बैंगनी रंग के कपड़ों में ट्विनिंग कर रहे हैं. उनके हाथ में 1981 की फिल्म आस पास का पोस्टर है. अनिरुद्ध पीछे खड़े होकर 'दरिया में फेंक दो चाबी' गाना गा रहे हैं. धर्मेंद्र और हेमा भी इस गाने को गुनगुना रहे हैं और आगे चलकर दोनों थिरकते हुए डांस करते दिख रहे हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'बॉर्डर 2' के रिलीज से पहले सामने आया सनी देओल के दिवंगत पिता धर्मेंद्र का आखिरी वीडियो, हेमा मालिनी संग मस्ती देख फैंस हुए इमोशनल
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी यादें फैंस के दिलों में ताजा हैं. 24 नवंबर 2025 को 89 साल की उम्र में मुंबई में उनका निधन हो गया था. उम्र से जुड़ी बीमारियों के चलते वे कई दिनों से घर पर इलाज करा रहे थे. उनके जाने से पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया. पीएम मोदी से लेकर अमिताभ बच्चन, सलमान खान जैसे सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनका एक अनदेखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो उनके निधन से महज चार महीने पहले का है.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का आखिरी वीडियो वायरल

इस वीडियो में धर्मेंद्र और उनकी पत्नी हेमा मालिनी साथ में खुशी-खुशी समय बिता रहे हैं, जो देखकर फैंस भावुक हो गए हैं. यह वीडियो आरजे, राइटर और फिल्ममेकर अनिरुद्ध चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तुम जो चले गए तो होगी बड़ी खराबी... कितने सही अल्फाज धरम जी के लिए. हेमा मालिनी जी और धर्मेंद्र जी के साथ कभी न भूलने वाला पल.'

वीडियो जुलाई 2025 में रिकॉर्ड किया गया था, जब अनिरुद्ध कनाडा कॉन्सर्ट टूर और हेमा मालिनी की बुक के लिए आशीर्वाद लेने गए थे. वीडियो में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक सोफे पर बैठे हैं. दोनों बैंगनी रंग के कपड़ों में ट्विनिंग कर रहे हैं. उनके हाथ में 1981 की फिल्म आस पास का पोस्टर है. अनिरुद्ध पीछे खड़े होकर 'दरिया में फेंक दो चाबी' गाना गा रहे हैं. धर्मेंद्र और हेमा भी इस गाने को गुनगुना रहे हैं और आगे चलकर दोनों थिरकते हुए डांस करते दिख रहे हैं. उनकी मुस्कान और जोश देखकर लगता है कि सालों बाद भी उनके बीच प्यार और जज्बा बरकरार था. वे छोटे-छोटे पलों को एंजॉय कर रहे थे. यह गाना उनकी फिल्म 'आस पास' का सुपरहिट ट्रैक है, जो दर्शकों को पुरानी यादें ताजा कर देता है.

फैंस ने यूं किया रिएक्ट

वीडियो में धर्मेंद्र की जिंदादिली और हेमा की खूबसूरती अभी भी वैसी ही नजर आती है. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं- 'धरम पाजी हमेशा जिंदा रहेंगे', 'ये पल दिल छू गए', 'ही-मैन और ड्रीम गर्ल का प्यार अमर है' कई लोग भावुक होकर आंसू बहा रहे हैं. धर्मेंद्र ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 'शोले', 'सीता और गीता' जैसी क्लासिक्स दीं. हेमा मालिनी के साथ उनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती थी. यह वीडियो उनकी आखिरी मुलाकातों में से एक को कैद करता है. आज जब बॉलीवुड उन्हें याद कर रहा है, ऐसे पल उनकी जिंदगी की खूबसूरती को और उजागर करते हैं.