Shehnaaz Gill Viral Video: फेमस एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल हर बार अपनी मासूमियत और चुलबुले अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. लेकिन इस बार उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शहनाज गिल काफी जल्दी में दिख रही हैं और अपनी गाड़ी को ढूंढते-ढूंढते परेशान नजर आ रही हैं.
शनिवार रात शहनाज गिल को एक इवेंट में स्पॉट किया गया. वह ब्लैक कलर की मिनी ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. जैसे ही वह इवेंट से बाहर आईं, भीड़ ने उन्हें घेर लिया. इसी दौरान शहनाज बार-बार अपनी गाड़ी ढूंढने लगीं और कहने लगीं, 'गाड़ी कहां है?' उनकी टीम ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वह काफी हड़बड़ी और परेशानी में नजर आईं. किसी पल उन्होंने गुस्से से इधर-उधर घूरा भी, जिससे लोग हैरान रह गए. फैंस का कहना है कि शहनाज को इस रूप में देखने की उन्होंने उम्मीद नहीं की थी.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन शेयर कर रहे हैं. कोई शहनाज की मासूमियत की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी परेशानी देखकर हैरान है. एक यूजर ने लिखा, 'इनसे ये उम्मीद नहीं थी.' वहीं, कुछ फैंस ने कहा कि यह स्थिति भीड़भाड़ और स्टार्स की पब्लिक लाइफ की वजह से होती है.
इससे पहले शहनाज गिल ने अपने भाई शहबाज को लेकर बिग बॉस 19 पर अपना रिएक्शन भी शेयर किया था. 17 अगस्त को इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा था, 'जब मैं बिग बॉस 13 में थी, तब से मेरा भाई शो में आने के लिए कह रहा था. वह एक हफ्ते तक वहां रहा और लोगों ने उसे बहुत प्यार दिया. अब आखिरकार उसे बिग बॉस 19 में जाने का मौका मिल रहा है, लेकिन दोनों लड़कों को नॉमिनेट कर दिया गया है, जो काफी अनुचित है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहती हूं कि दोनों अंदर जाएं, लेकिन मैं चाहती हूं कि आप सभी शहबाज को वोट दें. तभी उसे पता चलेगा कि यह यात्रा कितनी कठिन है. कृपया दोनों लड़कों को अंदर भेजें.' अब फैसला पूरी तरह से फैंस के हाथ में है.'