menu-icon
India Daily

कांतारा के 'दैव्य' की नकल करना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, हुआ बवाल तो 'धुरंधर' ने सरेआम यूं मांग ली माफी

हाल ही में IFFI 2025 में ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' के क्लाइमेक्स सीन की नकल करने पर रणवीर सिंह को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा. अब इसके बाद बवाल को बढ़ता देख एक्टर ने तुरंत माफी मांग ली है.

antima
Edited By: Antima Pal
कांतारा के 'दैव्य' की नकल करना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, हुआ बवाल तो 'धुरंधर' ने सरेआम यूं मांग ली माफी
Courtesy: x

गोवा में चल रहे IFFI 2025 के मंच पर रणवीर सिंह ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी. स्टेज पर उन्होंने 'कांतारा' के उस मशहूर भूतकोला सीन को दोहराया, जिसमें ऋषभ शेट्टी देवता की शक्ति में पूरी तरह डूबे नजर आते हैं. रणवीर ने डांस किया, चिल्लाए, वही डायलॉग बोले – सब कुछ बिल्कुल ओरिजिनल की तरह. उस वक्त हॉल तालियों से गूंज उठा था, लेकिन जैसे ही वीडियो बाहर आया, हंगामा शुरू हो गया.

सोशल मीडिया पर लोग भड़क उठे. कर्नाटक के कई यूजर्स ने लिखा कि ये सीन कोई कॉमेडी या मनोरंजन का हिस्सा नहीं है. ये हमारी परंपरा, हमारे भूतकोला और पंजुरली देवता से जुड़ा पवित्र दृश्य है. कुछ ने तो इसे सीधे-सीधे धार्मिक भावनाओं का अपमान बता दिया. 

Ranveer Singh Apologise
Ranveer Singh Apologise instagram

अब रणवीर ने आखिरकार सफाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा मैसेज लिखा और दिल से माफी मांगी. उन्होंने कहा- 'मैं सिर्फ और सिर्फ ऋषभ शेट्टी की शानदार एक्टिंग को सलाम करना चाहता था. उस सीन में जो ताकत, जो समर्पण और जो भाव उन्होंने दिखाए, वो देखकर मैं हैरान रह गया था. मैंने सोचा कि अगर मैं उसे स्टेज पर थोड़ा-सा भी कर पाऊं तो शायद लोग उनकी मेहनत को और बेहतर तरीके से समझें. मेरा इरादा कभी किसी की आस्था को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैं अपने देश की हर संस्कृति और परंपरा का बहुत सम्मान करता हूं. अगर मेरे इस काम से किसी को भी दुख हुआ है, तो मैं सचमुच बहुत दुखी हूं और दिल से माफी मांगता हूं.'

'कांतारा' ऑल-टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक'

रणवीर ने ये भी लिखा कि 'कांतारा' उनकी ऑल-टाइम फेवरेट फिल्मों में से एक है और ऋषभ शेट्टी को वो जीनियस मानते हैं. माफी आने के बाद फैंस दो हिस्सों में बंट गए हैं. एक तरफ लोग कह रहे हैं कि रणवीर का दिल साफ था, वो तो बस तारीफ कर रहे थे, गलती अनजाने में हुई.

दूसरी तरफ कुछ लोग अभी भी नाराज हैं और कह रहे हैं कि कुछ चीजों को मजाक में भी नहीं लेना चाहिए, चाहे इरादा कितना भी अच्छा हो. वैसे ये पहली बार नहीं जब रणवीर की हाई एनर्जी की वजह से विवाद हुआ हो. पहले भी उनकी मिमिक्री कई बार चर्चा में रही है, लेकिन हर बार वो फौरन माफी मांगकर मामले को शांत कर लेते हैं.