menu-icon
India Daily

माधुरी दीक्षित की धमाकेदार वापसी! एक्शन, सस्पेंस और हत्या देख खड़े होंगे रोंगटे, 'मिसेज देशपांडे' का धांसू ट्रेलर आउट

माधुरी दीक्षित जल्द ही ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने वाली हैं. उनका नया वेब शो 'मिसेज देशपांडे' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसे देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. एक्ट्रेस का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mrs. Deshpande Trailer
Courtesy: grab

मुंबई: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जल्द ही ओटीटी की दुनिया में तहलका मचाने वाली हैं. उनका नया वेब शो 'मिसेज देशपांडे' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है और इसे देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं. सिर्फ ढाई मिनट के इस ट्रेलर में माधुरी एक ऐसी औरत बनी हैं, जो शांत स्वभाव की गृहिणी लगती है, लेकिन अंदर से बेहद खतरनाक है.

ट्रेलर की शुरुआत एक आम मध्यमवर्गीय घर से होती है. माधुरी यानी मिसेज देशपांडे सुबह चाय बनाती हैं, घर संभालती हैं, लेकिन रात में कुछ ऐसा करती हैं कि रोंगटे खड़े हो जाएं. वह नायलॉन की रस्सी से लोगों की हत्या करती हैं और लाश को बड़े शीशे के सामने लिटाकर चली जाती हैं. पुलिस हैरान है कि 25 साल पुराना सीरियल किलर फिर से सक्रिय हो गया है. लेकिन सच तो यह है कि यह नया किलर कोई और नहीं, खुद मिसेज देशपांडे हैं.

माधुरी का किरदार बेहद ठंडे दिमाग वाला है. वह मुस्कुराते हुए कहती हैं, 'मैं तो बस घर संभालती हूं…' लेकिन अगले ही पल कैमरा उनकी आंखों में गुस्से की चिंगारी दिखाता है. ट्रेलर में एक्शन, सस्पेंस और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर का जबरदस्त मिश्रण है. इस शो को मशहूर डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने बनाया है, जिन्होंने पहले ‘लक्ष्मी’, ‘दोर’ और ‘हैदराबाद ब्लूज़’ जैसी शानदार फिल्में दी हैं. 

19 दिसंबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर देख सकेंगे वेब शो

शो में माधुरी के साथ प्रियांशु चटर्जी, संजय कपूर, सुधीर शर्मा और अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. सोमवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में माधुरी बेहद खूबसूरत साड़ी में नजर आईं. उन्होंने बताया, '25 साल बाद मैं ऐसा किरदार कर रही हूं जो बिल्कुल अलग है. एक आम गृहिणी जो अंदर से टूट चुकी है और अब बदला ले रही है. यह रोल करने में मजा भी आया और डर भी लगा.' माधुरी दीक्षित का यह शो 19 दिसंबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

माधुरी का अब तक का सबसे दमदार और अलग अवतार

फैंस सोशल मीडिया पर पागल हो रहे हैं. कोई लिख रहा है – 'माधुरी मैम अब कातिल बन गईं!', तो कोई कह रहा है – 'ये ट्रेलर देखकर नींद उड़ गई!' ज्यादातर लोगों का मानना है कि माधुरी का यह अब तक का सबसे दमदार और अलग अवतार है. शो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. अगर आपको साइकोलॉजिकल थ्रिलर और सस्पेंस पसंद है, तो 'मिसेज देशपांडे' को बिल्कुल मिस मत कीजिएगा. माधुरी दीक्षित एक बार फिर साबित करने जा रही हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, टैलेंट और परफॉर्मेंस हमेशा जवां रहते हैं.