रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' ने नई रिलीज को पीछे छोड़ा, 40वें दिन पार किया 800 करोड़ का आंकड़ा!
धुरंधर ने जासूसी थ्रिलर को बॉलीवुड की सबसे बड़ी सफलताओं में से एक बना दिया है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज हुई थी और तब से ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है.
मुंबई: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' अब भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी है और रिलीज के 40 दिनों बाद भी दर्शकों को थिएटर्स में खींच रही है. दिन 40 पर फिल्म ने नए रिलीज जैसे 'द राजा साब' को भी टक्कर दी और सभी को पीछे छोड़ दिया. सैकनिल्क के अनुसार दिन 40 (13 जनवरी 2026, मंगलवार) पर फिल्म ने लगभग 0.64 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया.
फिल्म 'धुरंधर' ने नई रिलीज को पीछे छोड़ा
भारत में नेट कलेक्शन अब 808.64 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 1290 करोड़ से ज्यादा हो चुका है, जिसमें ओवरसीज से अच्छा योगदान मिला है. कुछ रिपोर्ट्स में इंडिया नेट को 810 करोड़ के पार बताया गया है. फिल्म ने छठे हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड बनाया और 'स्त्री 2' को भी पीछे छोड़ दिया.
40वें दिन पार किया 800 करोड़ का आंकड़ा!
फिल्म की सफलता की वजह है इसका मजबूत प्लॉट, जहां रणवीर सिंह एक भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर हमजा के रोल में हैं, जो कराची में अंडरकवर जाकर टेरर नेटवर्क को खत्म करने का मिशन पूरा करते हैं. अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों की परफॉर्मेंस ने भी दर्शकों को बांधे रखा. एक्शन, सस्पेंस और इमोशनल ड्रामा का परफेक्ट मिक्स है, जो फैमिली ऑडियंस को भी पसंद आ रहा है.
ट्रेड एनालिस्ट्स कह रहे हैं कि फिल्म अब भी अच्छा होल्ड दिखा रही है. नए रिलीज आने के बावजूद यह लगातार कमाई कर रही है. ओवरसीज में गल्फ कंट्रीज में रिलीज न होने के बावजूद यह टॉप इंडियन फिल्म्स की लिस्ट में शामिल हो गई है. प्रोड्यूसर्स जियो स्टूडियोज ने इसे 'इन्विंसिबल' बताया है. फैंस अब डिजिटल रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर 30 जनवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. OTTplay और अन्य सोर्सेज से यह खबर आई है कि थिएट्रिकल रन के बाद यह एक्सक्लूसिवली नेटफ्लिक्स पर आएगी. फैंस घर बैठे इसे देख सकेंगे. साथ ही 'धुरंधर 2' मार्च 2026 में रिलीज होने वाली है, तो पहली फिल्म OTT पर जल्दी आना फायदेमंद होगा. कुल मिलाकर धुरंधर 2025-2026 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. रणवीर सिंह का करियर अब नए मुकाम पर है. अगर यही ट्रेंड रहा तो फिल्म 900 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर सकती है.