menu-icon
India Daily

Ramayana Film Budget: रणबीर की 'रामायण' को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह क्यों बहाया पैसा, बजट में बन जाती RRR जैसी कई फिल्में

रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. पहले इसका बजट 1600 करोड़ रुपये बताया गया था, लेकिन अब निर्माता नामित मल्होत्रा ने खुलासा किया कि इसका कुल बजट 4000 करोड़ रुपये है, जो भारतीय फिल्मों के लिए अभूतपूर्व है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Ramayana 1-2 Budget
Courtesy: Social Media

Ramayana 1-2 Budget: रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है. पिछले हफ्ते इसका पहला लुक जारी किया गया था और तब से ही दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गया है. 'रामायण' पार्ट 1 दिवाली 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 में आएगा. पहले यह बताया गया था कि दोनों पार्ट्स का बजट 1600 करोड़ रुपये है, लेकिन अब निर्माता नामित मल्होत्रा ने एक नई जानकारी दी है, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में नामित मल्होत्रा ने 'रामायण' के बजट के बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा, 'हम खुद फिल्म की फंडिंग कर रहे हैं, किसी से भी पैसे नहीं लिए हैं. जब 6-7 साल पहले इस फिल्म पर काम शुरू हुआ था, तब हम इसके लिए गंभीर हो गए थे. 'रामायण' के दोनों पार्ट्स का कुल बजट 500 मिलियन डॉलर यानी 4000 करोड़ रुपये है. कोई भी भारतीय फिल्म इस बजट के करीब भी नहीं है. यह एक अविश्वसनीय स्तर है.'

'हम कम पैसे में एक...'

नामित ने आगे कहा, 'इसलिए मैं कहता हूं कि हम दुनिया की सबसे बड़ी कहानी के लिए सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं, जिसे पूरी दुनिया को देखना चाहिए. मुझे अभी भी लगता है कि यह कुछ बड़े हॉलीवुड फिल्मों के बजट से सस्ता है. इस स्थिति में, मुझे लगता है कि हम कम पैसे में एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं. भारतीय होने के नाते, मैं मानता हूं कि हम वित्तीय दृष्टि से गैर जिम्मेदार नहीं हो सकते.'

कुछ और बड़े बजट की फिल्में

पहले भी कई बड़े बजट की फिल्में बनाई जा चुकी हैं. एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का बजट 500 करोड़ रुपये था, जबकि नाग अश्विन की फिल्म 'Kalki 2898 AD' का बजट 600 करोड़ रुपये था. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. जहां 'RRR' ने 1200 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं 'Kalki 2898 AD' ने भी 1200 करोड़ रुपये कमाए, जिससे यह चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई.