Ranbir Kapoor Birthday: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का 43वां जन्मदिन इस बार बेहद खास रहा है. अपने जन्मदिन पर उन्होंने फैन्स को धन्यवाद देने के लिए अपने ब्रांड के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज का सहारा लिया है. लेकिन इस दौरान उनकी नन्ही बेटी राहा ने वीडियो में प्यारे अंदाज में उन्हें रोक दिया, जो फैंस के बीच वायरल हो गया है.
वीडियो में रणबीर ने शुरुआत करते हुए कहा, 'नमस्ते, मैं इस पल का इस्तेमाल आप सभी को मेरे जन्मदिन पर मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहने के लिए करना चाहता हूं. आज मैं 43 साल का हो गया हूं. जैसा कि आप देख सकते हैं, मेरी दाढ़ी में बहुत सारे सफेद बाल हैं. यह साल दर साल बढ़ते जा रहे हैं.' लेकिन जैसे ही वह अपनी बात पूरी करने वाले थे, राहा की प्यारी-सी आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दी, जिसने वीडियो में एक और भी मजेदार और दिलकश मोड़ जोड़ दिया. रणबीर ने आगे कहा, 'लेकिन मेरे दिल में अपने परिवार, अपने दोस्तों, अपने काम और खासकर आप सभी के लिए बहुत-बहुत आभार है. आपके समय के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. आप मुझे बहुत खास महसूस कराते हैं.'
Ranbir will be live tomorrow evening at Arks page, Alia & Raha's voice in background 😭❤️#HappyBirthdayRanbirKapoor pic.twitter.com/NRmQIKUPaG
— ๑ (@vardaanforu) September 27, 2025
सोशल मीडिया पर रणबीर को बधाईयों का तांता लगा रहा. नीतू कपूर ने जन्मदिन के मौके पर एक अनदेखी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. आपके होने के लिए बहुत आभारी और धन्य हूं.' वहीं, उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने परिवार के पुराने संग्रह से एक पुरानी तस्वीर साझा की, जिसमें नन्हे रणबीर को पिता ऋषि कपूर, मां और बहन के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कैप्शन लिखा. 'हमारे परिवार के रॉकस्टार को, जन्मदिन मुबारक हो रणबीर. लव यू.' इसके अलावा, उन्होंने आलिया भट्ट और अपने साथ एक कैंडिड फोटो भी शेयर की, जिसमें उनके बचपन का पसंदीदा गाना बज रहा था.
रणबीर की बेटी राहा का प्यारा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया. वीडियो को साझा करने के बाद फैन्स ने कमेंट्स में ढेरों प्यार भरे संदेश दिए. कई लोगों ने लिखा कि राहा ने रणबीर के जन्मदिन को और भी खास बना दिया. रणबीर के इस पोस्ट और परिवार के रिएक्शन ने यह साबित कर दिया कि एक्टर न केवल स्क्रीन पर बल्कि असल जिंदगी में भी अपने परिवार और फैंस के बीच बेहद खास स्थान रखते हैं. रणबीर की नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर के पोस्ट्स ने दर्शाया कि परिवार में प्यार और अपनापन कितना मजबूत है. जन्मदिन के इस मौके पर रणबीर का फोकस सिर्फ ग्लैमर या सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने पर नहीं, बल्कि अपने परिवार और फैंस के लिए आभार व्यक्त करने पर रहा.