menu-icon
India Daily

क्यों पैपराजी को देख राणा दग्‍गुबाती का चढ़ गया था पारा, वायरल वीडियो पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह

Rana Daggubati: राणा दग्गुबाती ने हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के साथ हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया एक वायरल वीडियो में राणा को पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया था, जब उनकी निजता का हनन हुआ. अपने एक इंटरव्यू में राणा ने बॉलीवुड की पैपराजी संस्कृति की कड़ी आलोचना की और इसे ‘कष्टप्रद’ बताया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rana Daggubati
Courtesy: Social Media

Rana Daggubati: तेलुगु और हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी के साथ हुए विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोशल मीडिया एक वायरल वीडियो में राणा को पैपराजी पर गुस्सा करते देखा गया था, जब उनकी निजता का हनन हुआ. अपने एक इंटरव्यू में राणा ने बॉलीवुड की पैपराजी संस्कृति की कड़ी आलोचना की और इसे ‘कष्टप्रद’ बताया.

मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को राणा दग्गुबाती का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे फोटोग्राफरों से घिरे नजर आए. वीडियो में राणा बार-बार कहते दिखे, .नहीं, कृपया.. फिर भी, पैपराजी उनका पीछा करते रहे, जिससे वे एक राहगीर से टकरा गए और उनका फोन गिर गया. इसके बाद राणा ने गुस्से में फोटोग्राफर से कहा, .आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. कुछ फैंस ने राणा के निजता के लिए खड़े होने की तारीफ की, जबकि कुछ ने उनके उस रिएक्शन को गलत बताया.

बॉलीवुड की पैपराजी संस्कृति पर राणा 

अपनी बातचीत के दौरान बातचीत में राणा ने अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, मैंने पैपराजी को नहीं बुलाया. मुझे यह पसंद नहीं. वे मेरे निजी स्थान में दखल देते हैं, और मैं इसके खिलाफ हमेशा मुखर रहा हूं.. राणा ने बताया कि वे पहले भी फोटोग्राफरों से अपने घर के बाहर न आने की गुजारिश कर चुके हैं, लेकिन उनकी बात अनसुनी की जाती है. उन्होंने कहा, 'एयरपोर्ट पर भी वे पीछा नहीं छोड़ते. यह बहुत कष्टप्रद है.' राणा ने यह भी जोड़ा कि तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी संस्कृति नहीं है, जहां निजता का सम्मान किया जाता है. 

राणा ने पैपराजी को सलाह दी कि वे केवल उन लोगों की तस्वीरें लें, जो ऐसा चाहते हैं. उन्होंने कहा, .उनके साथ कंटेंट बनाएं जो आपको बुलाते हैं और इसके लिए पैसे देते हैं. उन लोगों को शूट करें जो आपको अपने आसपास देखकर खुश हों.. राणा ने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भीड़ और कैमरों की वजह से उनका फोन गिर गया, जिसे पैपराजी ने भी फिल्माया. उन्होंने इस व्यवहार को अनुचित बताया.

फैंस ने इस तरह किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर बहस तेज है. एक यूजर ने लिखा, 'राणा ने सही किया, निजता हर किसी का हक है..' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'सेलिब्रिटी होना आसान नहीं, लेकिन राणा को थोड़ा संयम रखना चाहिए'. 

राणा जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘राणा नायडू’ के दूसरे सीजन में नजर आएंगे, जिसका प्रीमियर 13 जून को होगा. करण अंशुमान, सुपर्ण वर्मा और अभय चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में अर्जुन रामपाल, वेंकटेश दग्गुबाती, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारे हैं. इसके अलावा, राणा की तेलुगु फिल्म ‘राक्षस राजा’ भी रिलीज के लिए तैयार है.