menu-icon
India Daily

'शख्स ने पैंट में हाथ डाल दिया था और फिर...', 12 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस के साथ बस में हुई थी घिनौनी हरकत

एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने खुलासा किया कि जब कॉलेज के दिनों में वह मुंबई में बस से सफर करती थीं तो उनके साथ एक शख्स ने घिनौनी हरकत कर दी थी. क्योंकि जब उनके परिवार के पास कोई भी अपना वाहन नहीं था. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
Gautami Kapoor Recalls Being Molested
Courtesy: social media

Gautami Kapoor Recalls Being Molested: टीवी एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि मुंबई में स्कूल से घर लौटते समय एक अजनबी ने उनके साथ घिनौनी हरकत की थी. एक बातचीत में गौतमी से पूछा गया कि मुंबई एक शहर के तौर पर कितना सुरक्षित है. अभिनेत्री ने कहा कि वह इमोशनल रूप से मुंबई से जुड़ी हुई हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह इसे लेकर पक्षपाती हैं. उनका मानना ​​है कि मुंबई काफी सुरक्षित है और इस शहर ने उन्हें सब कुछ दिया है.

12 साल की उम्र में बस में हुई थी घिनौनी हरकत

गौतमी ने यह भी खुलासा किया कि अपने कॉलेज के दिनों में वह बस से सफर करती थीं. वास्तव में वह पांच साल की उम्र से ही बस से सफर कर रही थीं, क्योंकि उनके परिवार के पास कोई वाहन नहीं था. उन्होंने ट्रेन से भी सफर किया है. 

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी अजीब घटना का सामना करना पड़ा है तो गौतमी ने बताया कि 'यह तब हुआ जब मैं छठी कक्षा में थी. एक आदमी ने पीछे से मेरी पैंट के अंदर हाथ डाला. मैं बहुत छोटी थी इसलिए मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा कि क्या हो रहा है. मैं घबरा गई और तुरंत बस से उतर गई. स्थिति को पूरी तरह से समझने में मुझे 15-20 मिनट लग गए. मैं सोचती रही कि क्या वह आदमी मेरा पीछा कर रहा था.'

मां ने दी हिम्मत

उन्होंने कहा 'जब मैं अपनी मां से मिली तो मैं उन्हें यह बताने से डर रही थी. मुझे लगा कि वह मुझे डांटेंगी और कहेंगी कि यह मेरी गलती थी.' गौतमी ने बताया कि जब यह घटना हुई तब वह स्कूल यूनिफॉर्म में थी. उन्होंने आगे कहा जब मैं घर पहुंची और अपनी मां को बताया तो उन्होंने कहा 'क्या तुम पागल हो? तुम्हें पलटकर उस आदमी को थप्पड़ मारना चाहिए था या उसका कॉलर पकड़ लेना चाहिए था.'