menu-icon
India Daily

स्मृति ईरानी के वजन पर ऐसा क्या बोले राम कपूर जो लोगों ने दी मुंह बंद करने की सलाह?

Ram Kapoor: राम कपूर एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. इस बार कारण है एक्ट्रेस-राजनेता स्मृति ईरानी के वजन पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी. अपने एक हालिया इंटरव्यू में राम ने स्मृति के शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बड़ी 'होने के बावजूद सफल हुईं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ram Kapoor
Courtesy: Social Media

Ram Kapoor: एक्टर राम कपूर एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं. इस बार कारण है एक्ट्रेस-राजनेता स्मृति ईरानी के वजन पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी. अपने एक हालिया इंटरव्यू में राम ने स्मृति के शारीरिक बनावट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह बड़ी 'होने के बावजूद सफल हुईं. इस बयान ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं को जन्म दिया, और नेटिजन्स ने जमकर उन्हें ट्रोल किया.

इंटरव्यू में राम ने कहा, अगर मेरे आकार का कोई लड़का बड़ा बनना चाहेगा, तो यह मुश्किल होगा. लेकिन अगर हम विपरीत लिंग के बारे में बात करते हैं, तो स्मृति ने अपने इतने वजन के बावजूद सफलता हासिल की. वह एक महिला के रूप में मेरे आकार की थी और शायद मुझसे ज्यादा सफल थी. बस बात यह है कि वह पहले चली गई.' इस टिप्पणी को नेटिजन्स ने असंवेदनशील और अनुचित माना. 

स्मृति ईरानी पर राम कपूर की टिप्पणी

नेटिजन्स ने राम को याद दिलाया कि उनके करियर के चरम पर उनका वजन भी काफी था. एक यूजर ने लिखा, क्या उन्होंने इस संभावना पर विचार किया कि स्मृति ईरानी अपनी सभी कमियों के बावजूद उनसे बेहतर एक्ट्रेस हैं?' दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, ओजेम्पिक ने उन्हें बहुत बड़बोला बना दिया है. पहले वह एक अच्छे एक्टर और जाहिर तौर पर अच्छे इंसान थे.'

Ram kapoor says it is easier for overweight women to achieve success compared to overweight men
byu/Sassy_extrovert inBollyBlindsNGossip

नेटिजन्स ने राम को उनकी टिप्पणियों के लिए जमकर लताड़ा. एक यूजर ने सलाह दी, अपनी भलाई के लिए बोलना बंद करो.' वहीं, किसी ने लिखा, क्या यह आदमी चुप रहने की कला नहीं जानता?' एक नाराज रेडिटर ने टिप्पणी की, हे भगवान, कोई उसे चुप करा दे. जब से उसने इतना वजन घटाया है, तब से वह हर तरह की बकवास कर रहा है.'

पहले भी विवादों में रहे राम

हाल ही में राम कपूर अपने शो मिस्त्री के प्रचार से बाहर किए गए थे, जब उन्होंने मार्केटिंग टीम के सदस्यों पर आपत्तिजनक और यौन टिप्पणियां की थीं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि हाथियों ने मेरा सामूहिक बलात्कार किया है.' एक मार्केटिंग कार्यकारी ने खुलासा किया, उसने हमारे एक पुरुष सहकर्मी से कहा कि उसकी मां को सिरदर्द का नाटक करना चाहिए था और उसे पैदा नहीं होना चाहिए था. उसने सेक्स पोजीशन का संदर्भ दिया.'

राम ने बाद में माफी मांगी, यह कहते हुए कि वह अपने सहज स्वभाव में ऐसी बातें कह गए. हालांकि, उनकी बार-बार विवादास्पद टिप्पणियों ने उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है.