menu-icon
India Daily

'बोनी कपूर की वजह से अप्सरा का हुआ बुरा हाल', रामगोपाल वर्मा ने फिर छेड़ा श्रीदेवी विवाद, एक्टिंग नहीं बॉडी की वजह से हुई सफल

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी पर की गई वो पुरानी अश्लील टिप्पणी, जो 10 साल बाद भी लोगों के गले नहीं उतर रही. 2015 में RGV की किताब 'गन्स एंड थाइज: द स्टोरी ऑफ माय लाइफ' रिलीज हुई थी. लेकिन उसमें लिखी बातें इतनी आपत्तिजनक थीं कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर समेत पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Ram Gopal Varma
Courtesy: pinterest

मुंबई: बॉलीवुड के विवादों के बादशाह डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी पर की गई वो पुरानी अश्लील टिप्पणी, जो 10 साल बाद भी लोगों के गले नहीं उतर रही. 2015 में RGV की किताब 'गन्स एंड थाइज: द स्टोरी ऑफ माय लाइफ' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने श्रीदेवी को एक पूरा चैप्टर समर्पित किया. 

लेकिन उसमें लिखी बातें इतनी आपत्तिजनक थीं कि श्रीदेवी के पति बोनी कपूर समेत पूरे बॉलीवुड में हंगामा मच गया. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में RGV ने फिर से इस मुद्दे पर बोलकर आग में घी डाल दिया है. किताब में RGV ने श्रीदेवी को 'ईश्वर की बनाई सबसे सेक्सी और खूबसूरत महिलाओं' में शुमार किया. 

'बोनी कपूर की वजह से अप्सरा का हुआ बुरा हाल'

उन्होंने लिखा कि श्रीदेवी की फिल्म 'हिम्मतवाला' के क्रिटिक्स ने उनकी 'थंडर थाइज' की तारीफ की थी, यही वजह थी कि वो सुपरस्टार बनीं. उनका कहना था कि सिर्फ एक्टिंग टैलेंट से तो स्मिता पाटिल जैसी एक्ट्रेस भी इतनी बड़ी क्यों नहीं हुईं? ये 'थाइज' ही अंतर पैदा करती हैं. RGV ने ये भी कन्फेस किया कि श्रीदेवी से उनकी 'ऑब्सेशन' इतनी थी कि वो उनके घर जाकर उन्हें चाय बनाते देखकर 'डिसअपॉइंटेड' हो गए.

बोनी कपूर को उन्होंने 'विलेन' ठहराया, क्योंकि उन्होंने 'स्वर्ग से उतरी अप्सरा' को अपनी किचन तक सीमित कर दिया. RGV ने लिखा- 'मैं बोनी को कभी माफ नहीं करूंगा, क्योंकि उन्होंने एंजेल को हेवन से नीचे उतार लिया.' ये चैप्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. फैंस ने RGV को 'पर्वर्ट' और 'क्रेजी' कहकर ट्रोल किया. 

'मैं श्रीदेवी का फैन हूं'

बोनी कपूर ने खुलकर रिएक्ट किया और कहा, 'RGV बोनकर्स हैं, उनका माइंडसेट पर्वर्टेड है.' RGV ने ट्विटर पर सफाई दी- 'मैं श्रीदेवी का फैन हूं, उनकी थाइज, स्माइल, एक्टिंग सबकी इज्जत करता हूं. बोनी को पूरी किताब पढ़नी चाहिए.' लेकिन विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा था. RGV ने यहां तक कहा कि वो श्रीदेवी के लिए 'लव लेटर' लिख रहे थे, लेकिन उनका क्रश फीलिंग्स की तरह था.

कई हिट फिल्मों से अमर हैं बॉलीवुड की 'चांदनी'

श्रीदेवी, जो 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी फिल्मों से अमर हैं, साउथ से हिंदी सिनेमा में आईं और अपनी खूबसूरती व टैलेंट से राज किया. RGV के साथ उन्होंने 'क्षणा क्षणम' और 'गोविंदा गोविंदा' कीं, लेकिन ये कमेंट्स उनकी मेमोरी को कलंकित कर गए. 

डायरेक्टर ने फिर उठाया 10 साल पुराना विवाद

अब हाल के इंटरव्यू में RGV ने फिर कहा- 'अगर श्रीदेवी की लेग्स पतली होतीं तो शायद वो इतनी बड़ी स्टार न बनतीं. ऑब्जेक्टिफाई करने में क्या गलत है?' ये सुनकर फैंस फिर भड़क गए. RGV की फिल्में जैसे 'सत्या' और 'कंपनी' आइकॉनिक हैं, लेकिन उनके बोल अक्सर विवादास्पद रहते हैं.