menu-icon
India Daily

Rakul-Jackky Wedding: कौन हैं रकुल-जैकी की शादी में मेहमानों की हिफाजत का जिम्मा लेने वाले यूसुफ इब्राहिम?

Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में सिक्योरिटी काफी तगड़ी होने वाली है. अपनी शादी की में सेक्योरिटी अरेजमेंट के लिए कपल ने यूसुफ इब्राहिम को हायर किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rakul- jacky

नई दिल्ली: बॉलीवुड के शानदार कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में 21 फरवरी को शादी करने वाले हैं. ऐसे में कपल गोवा पहुंच चुके हैं और उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

गोवा पहुंचे रकुल-जैकी भगनानी

जैसे- जैसे दोनों की शादी की डेट करीब आ रही है वैसे ही इसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अभी हाल ही में कपल को गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां लोगों ने इन्हें भर-भर के बधाईयां दी. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में सिक्योरिटी काफी टाइट होने वाली है. ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि रकुल और जैकी ने अपनी शादी की सिक्योरिटी के लिए किसको हायर किया है?

यूसुफ को मिली सुरक्षा की कमान

गोवा में होने वाली रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में काफी टाइट सिक्योरिटी रखी गई है जिसके लिए कपल ने यूसुफ इब्राहिम को हायर किया है. सेलेब्रिटीज में यूसुफ का नाम काफी चर्चा में है क्योंकि इन्होंने कई बड़े-बड़े सितारों की शादी में अपनी सेवा दी है. अभी हाल ही में जब रकुल प्रीत गोवा में स्पॉट हुई तब उनके साथ यूसुफ को भी देखा गया.

कौन हैं यूसुफ इब्राहिम?

यूसुफ सेलेब्रिटीज को सुरक्षा देते हैं. रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी से पहले इन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, वरुण धवन और नताशा दलाल, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी में भी सिक्योरिटी की सारी जिम्मेदारी इनको ही मिली थी.

बताया जा रहा है कि दोनों की शादी की रस्में 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक चलने वाली है. ऐसे में अब कपल अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं जिसकी फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रही है. अब इस बीच खबर आई है कि शादी के बाद कपल वापस अपने-अपने कामों में लौट जाएंगे और हनीमून की प्लानिंग वो बाद में करेंगे.