Maalik Teaser: 'पैदा नही हुए तो क्या...', सामने आया 'मालिक' का पहला मोशन पोस्टर, राजकुमार राव का लुक देख कांप उठे लोग
बड़े पर्दे पर कई किरदार निभाने के बाद अभिनेता राजकुमार राव अब अगली फिल्म 'मालिक' में गैंगस्टर बन गए हैं. निर्माताओं ने हाल ही में एक्स पर टीजर शेयर किया, जिसमें राजकुमार वीडियो में अपने सबसे खौफनाक अवतार को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.

Maalik Teaser: बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मालिक' के पहले मोशन पोस्टर और टीजर से तहलका मचा दिया है. 3 जून 2025 को रिलीज हुआ यह टीजर दर्शकों को उनके अब तक के सबसे खूंखार और दमदार किरदार से रू-ब-रू कराता है. फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "मालिक की दुनिया में आपका स्वागत है. शूट शुरू हो चुका है, जल्द मुलाकात होगी!"
सामने आया 'मालिक' का पहला मोशन पोस्टर
मोशन पोस्टर में राजकुमार राव एक पुलिस जीप पर खड़े हैं, हाथ में राइफल थामे और चेहरे पर गुस्से में दिखाई दे रहे है. पोस्टर पर लिखा है- "पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं." टीजर में उनका गैंगस्टर लुक और दमदार डायलॉग्स दर्शकों को रोमांचित कर रहे हैं. यह पहली बार है जब राजकुमार एक एक्शन-थ्रिलर गैंगस्टर ड्रामा में नजर आएंगे. टीजर में खून-खराबे और एक्शन से भरे सीन हैं, जो उनके किरदार की ताकत को दिखा रहे हैं.
फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है, जिन्होंने 'भक्षक' और 'डेढ़ बीघा जमीन' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है. मालिक को टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें मेधा शंकर, मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी और प्रसेनजीत चटर्जी जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. फिल्म की शूटिंग लखनऊ, वाराणसी और उन्नाव में हुई है और इसका संगीत सचिन-जिगर ने दिया है.
फैंस ने यूं किया रिएक्ट
'स्त्री 2' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद राजकुमार का यह नया अवतार फैंस के बीच उत्साह जगा रहा है. सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, "राजकुमार का यह गैंगस्टर लुक जबरदस्त है!" वहीं, उनकी पत्नी पत्रलेखा ने कमेंट किया, "वाह, क्या बात!" मालिक एक गैंगस्टर की महत्वाकांक्षी कहानी है, जो सामाजिक मुद्दों को एक्शन और ड्रामे के साथ पेश करेगी. फैंस अब 16 जून को रिलीज होने वाले ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
Also Read
- Amitabh Bachchan-Jaya Wedding Anniversary: अमितााभ बच्चन- जया की शादी को पूरे हुए 52 साल, कपल ने यूं मनाई अपनी वेडिंग एनिवर्सरी
- Raja Saab Release Date: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन सिनेमाघरों मे दस्तक देगी प्रभास की फिल्म 'राजा साहब', नई रिलीज डेट हुई अनाउंस
- Ishaan Khatter Dance: ईशान खट्टर ने मिस वर्ल्ड 2025 में शानदार डांस से मचाया धमाल, वायरल हुआ वीडियो



