मुंबई: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों जोर-शोर से चर्चा में है. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी लीड रोल में हैं. यह 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 1971 की लोंगेवाला जंग पर आधारित थी. अब 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस का इंतजार फिल्म के गानों पर टिका हुआ है. खासकर उस आइकॉनिक गाने पर, जो ओरिजिनल फिल्म का सबसे यादगार ट्रैक था – 'संदेसे आते हैं.'
मेकर्स ने अब बड़ा सरप्राइज दिया है. 'संदेसे आते हैं' का रीक्रिएटेड वर्जन अब 'घर कब आओगे' टाइटल से आएगा. हाल ही में इस गाने का टीजर जारी किया गया है, जो फैंस को काफी इमोशनल कर रहा है. टीजर में सैनिकों की बहादुरी, बलिदान, परिवार की याद और देशभक्ति का जबरदस्त माहौल दिखाया गया है. सनी देओल की पावरफुल वॉइसओवर से टीजर और भी प्रभावशाली लग रहा है. टीजर के अंत में गाने की कुछ लाइन्स सुनाई दे रही हैं, जो दिल को छू रही हैं. यह गाना ओरिजिनल की तरह ही इमोशनल है, लेकिन नए टच के साथ.
ओरिजिनल गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने कंपोज किया था. इसे सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ ने गाया था. अब नए वर्जन में लिरिक्स मनोज मुंतशिर के हैं और म्यूजिक मिथुन ने दिया है. सबसे खास बात यह है कि इस बार गाने को सिर्फ दो नहीं, बल्कि चार बड़े सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है – सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा. इन चारों की अलग-अलग स्टाइल से गाना और भी स्पेशल हो गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गाने की लंबाई करीब 3 मिनट 23 सेकंड है और इसे चार अलग-अलग प्रोमो वर्जन में रिलीज किया जाएगा, जहां हर लीड एक्टर का इंडिविजुअल फोकस होगा. पूरा गाना 2 जनवरी 2026 को रिलीज होगा. खास बात यह है कि इसका लॉन्च राजस्थान के लोंगेवाला में होगा, जहां BSF जवानों की मौजूदगी में स्पेशल इवेंट रखा जाएगा. लोंगेवाला वही जगह है, जो 1971 की जंग के लिए फेमस है और ओरिजिनल फिल्म की शूटिंग भी यहीं हुई थी. यह लॉन्च देशभक्ति के माहौल को और बढ़ा देगा.
फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी 2026 को रिपब्लिक डे वीकेंड पर सिनेमाघरों में आएगी. टीजर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इस गाने से उम्मीदें और ऊंची हो गई हैं. फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि यह गाना फिर से रोंगटे खड़े कर देगा. 'बॉर्डर 2' में देश की रक्षा करने वाले जवानों की कहानी को नए अंदाज में दिखाया जाएगा. अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और भूषण कुमार प्रोड्यूसर हैं.