menu-icon
India Daily

दृश्यम 3 से अक्षय खन्ना के बाहर होने पर डॉयेरक्टर ने तोड़ी चुप्पी, जयदीप अहलावत के लिए लिखा नया किरदार

दृश्यम 3 से अक्षय खन्ना के बाहर होने की खबरों के बीच डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने साफ कहा कि अक्षय से बात करने का अब कोई फायदा नहीं है और फिल्म बदली हुई स्क्रिप्ट के साथ आगे बढ़ेगी.

babli
Edited By: Babli Rautela
दृश्यम 3 से अक्षय खन्ना के बाहर होने पर डॉयेरक्टर ने तोड़ी चुप्पी, जयदीप अहलावत के लिए लिखा नया किरदार
Courtesy: Social Media

मुंबई: दृश्यम 3 से जुड़ा विवाद लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब इस पूरे मामले पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने खुलकर अपनी बात रखी है. प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक के बयान के बाद अभिषेक ने भी साफ कर दिया कि अक्षय खन्ना के फिल्म छोड़ने के पीछे क्या वजह रही और अब फिल्म किस दिशा में आगे बढ़ेगी.

अभिषेक पाठक ने साफ कहा कि दृश्यम 3 अब बदली हुई स्क्रिप्ट के साथ बनाई जाएगी. उन्होंने इस बात पर भी स्थिति स्पष्ट की कि जयदीप अहलावत अक्षय खन्ना को रिप्लेस नहीं कर रहे हैं. उनके अनुसार जयदीप के लिए एक बिल्कुल नया किरदार लिखा जा रहा है जो कहानी को आगे बढ़ाएगा.

अजय देवगन ने डायरेक्टर पर छोड़ा फैसला 

इस पूरे घटनाक्रम पर दृश्यम फ्रेंचाइजी के लीड एक्टर अजय देवगन के रिएक्शन को लेकर भी अभिषेक ने बात की. उन्होंने बताया कि अजय ने यह पूरा मामला डायरेक्टर और प्रोडक्शन पर छोड़ दिया है. अजय का मानना था कि यह मुद्दा मुख्य रूप से डायरेक्शन और कास्टिंग से जुड़ा है इसलिए उन्होंने इसमें दखल नहीं दिया.

अभिषेक पाठक ने बताया कि अक्षय खन्ना ने फिल्म एक बेहद अहम स्टेज पर छोड़ी. नवंबर में कॉन्ट्रैक्ट साइन होने के बाद सब कुछ तय हो चुका था. लुक फाइनल था कॉस्ट्यूम बन रहे थे नरेशन हो चुका था और अक्षय को कहानी भी पसंद आई थी. इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग शुरू होने से सिर्फ पांच दिन पहले फिल्म छोड़ने का फैसला किया.

लुक को लेकर हुई पहली असहमति

डायरेक्टर ने खुलासा किया कि सबसे पहली असहमति अक्षय खन्ना के लुक को लेकर हुई थी. उन्होंने कहा कि दृश्यम 3 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पिछली फिल्म खत्म हुई थी. ऐसे में एक ही दिन में कोर्टरूम सीन और अलग लुक दिखाना संभव नहीं था. इस बात को अक्षय को समझाया गया और कुछ समय के लिए मामला शांत भी हो गया था.

फिल्म छोड़ने की वजह को लेकर चल रही फीस की अटकलों पर भी अभिषेक पाठक ने अपना रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला पैसों की वजह से नहीं था. उन्होंने यह भी इशारा किया कि फीस को लेकर सहमति बन चुकी थी और कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका था. इसके बाद जो कुछ हुआ वह अप्रत्याशित था.