menu-icon
India Daily

Mumbai local train: दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर मुंबई लोकल में भी लगेंगे ऑटोमेटिक गेट, ठाणे रेल हादसे के बाद लिया गया फैसला

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को हादसा हुआ. यहां मुमरा स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन से कई यात्री गिर गए, जिसमें दो की जान चली गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Thane local deaths
Courtesy: X

Thane local deaths: महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को हादसा हुआ. यहां मुमरा स्टेशन के पास चलती लोकल ट्रेन से कई यात्री गिर गए, जिसमें दो की जान चली गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के कुछ घंटों बाद रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए दो बड़े कदमों की घोषणा की. 

मध्य रेलवे के मुताबिक, यह हादसा ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ. मध्य रेलवे ने अपने बयान में कहा, "दुर्घटना का कारण ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होना माना जा रहा है." घटना उस समय हुई जब ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) की ओर जा रही थी. सुबह करीब 9:30 बजे कसारा जाने वाली एक अन्य ट्रेन के गार्ड ने पटरियों पर घायल यात्रियों को देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी. ठाणे जीआरपी की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया, "जब यात्री गिरे, उस समय बगल की पटरी से एक मेल/एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी." पुलिस और रेलवे प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया. 

रेलवे की त्वरित कार्रवाई

हादसे के बाद मध्य रेलवे ने कहा कि लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे बोर्ड ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से दो बड़े फैसले लिए. कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने घोषणा की, "मुंबई उपनगरीय के लिए निर्माणाधीन सभी रेकों में स्वचालित दरवाजा बंद करने की सुविधा उपलब्ध कराइ जाएगी. सेवा में सभी रेकों को फिर से डिजाइन किया जाएगा और मुंबई उपनगरीय के इन रेकों में दरवाजा बंद करने की सुविधा प्रदान की जाएगी. 

यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

मुंबई की लोकल ट्रेनें लाखों यात्रियों की जीवनरेखा हैं, लेकिन भीड़भाड़ के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. स्वचालित दरवाजों की सुविधा लागू होने से ऐसी घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है. रेलवे ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.