'राहु-केतु' का मजेदार ट्रेलर आउट, पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की जोड़ी ने मचाया धमाल

'फुकरे' में पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. अब फिर से यह जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. क्योंकि 'राहु-केतु' का मजेदार ट्रेलर आउट हो गया है.

x
Antima Pal

मुंबई: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया! 'फुकरे' फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की नई कॉमेडी फिल्म 'राहु केतु' का ट्रेलर आज 6 जनवरी 2026 को रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दोनों की पुरानी वाली मस्ती, हंसी-ठिठोली और धमाकेदार केमिस्ट्री देखकर फैंस खुश हो रहे हैं. यह ट्रेलर हंसी का तूफान लेकर आया है.

'राहु-केतु' का मजेदार ट्रेलर आउट

ट्रेलर की शुरुआत ही मजेदार है. पुलकित और वरुण दो ऐसे दोस्तों के रोल में हैं जो जहां जाते हैं, वहां मुसीबतें खुद-ब-खुद आ जाती हैं. गांववाले उन्हें पनौती और मनहूस समझकर पीछे पड़ जाते हैं. डायलॉग्स जैसे 'ये राहु-केतु का चक्कर बहुत खतरनाक है!' सुनकर हंसी नहीं रुकती. एक्शन, चेजिंग और सिचुएशनल कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर में ज्योतिष, भाग्य और कर्म को मजेदार तरीके से दिखाया गया है.

शालिनी पांडे फिल्म में लीडिंग लेडी हैं और उनका ग्लैमरस लुक ट्रेलर की बड़ी हाइलाइट है. वे एक स्मार्ट और चालाक लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो कहानी में नया ट्विस्ट लाती हैं. सपोर्टिंग रोल में चंकी पांडे, पीयूष मिश्रा, अमित सियाल और मनु ऋषि जैसे एक्टर्स हैं, जो कॉमेडी को और मजेदार बनाते हैं. फिल्म को विपुल विग ने डायरेक्ट किया है और जी स्टूडियोज व बीलाइव प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है. यह एक कॉस्मिक कॉमेडी है, जहां फोकलोर, सोशल कमेंट्री और प्योर एंटरटेनमेंट का मिक्स है.

पुलकित-वरुण की जोड़ी लेकर आई नई एनर्जी

'फुकरे' की तरह ही यह नया वर्ल्ड है, लेकिन पुलकित-वरुण की जोड़ी वही पुरानी वाली एनर्जी लेकर आई है. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. फैंस कह रहे हैं कि यह 2026 की पहली सुपरहिट कॉमेडी होगी. फिल्म 16 जनवरी 2026 को थिएटर्स में आएगी, यानी नए साल की शुरुआत हंसी से होगी.  पुलकित और वरुण ने कहा कि शूटिंग के दौरान खूब मजा आया और दर्शकों को भी वैसा ही फील होगा. अगर आप कॉमेडी लवर हैं, तो 'राहु केतु' का ट्रेलर जरूर देखें. यह आपकी दशा और दिशा दोनों बदल देगा – हंसी के ठहाकों से.