कभी कमाए थे 50 रुपये, आज इतने करोड़ के मालिक हैं एआर रहमान
59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे सिंगर
मशहूर संगीतकार आज 59 साल के हो गए हैं.
कम उम्र में ही बजाने लगे थे पियानो
सिर्फ 4 साल की उम्र में रहमान पियानो बजाने लगे और पिता के साथ स्टूडियो में जाते थे.
बचपन में सिर से उठा पिता का साया
लेकिन 9 साल की उम्र में पिता का निधन हो गया और सिंगर के घर की हालत खराब हो गई.
पहली कमाई थी सिर्फ 50 रुपये
स्कूल छोड़कर रहमान ने कमाना शुरू किया. एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी पहली कमाई सिर्फ 50 रुपये थी.
फिर धीरे-धीरे की शुरुआत
11 साल की उम्र में वे इलैयाराजा जैसे बड़े कंपोजर्स के साथ कीबोर्ड बजाने लगे.
इतनी है नेटवर्थ
1992 में मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' से रहमान को बड़ा ब्रेक मिला. रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति लगभग 2100 करोड़ रुपये है.
इन फिल्मों में गाना गाकर बने स्टार
इसके बाद 'बॉम्बे', 'दिल से', 'लगान', 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार बना दिया.
दो ऑस्कर भी जीत चुके मशहूर संगीतकार
2008 में 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए उन्होंने दो ऑस्कर जीते- बेस्ट ओरिजिनल स्कोर और बेस्ट सॉन्ग ('जय हो') के लिए.