menu-icon
India Daily

थाई कट हाई-नेक ड्रेस में लगाया तड़का, यश की 'टॉक्सिक' से पांचवीं हसीना का लुक आया सामने

फिल्म की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 है. यश का बर्थडे 8 जनवरी को है, उस दिन शायद उनका फर्स्ट लुक या कोई बड़ा सरप्राइज आए 'टॉक्सिक' को प्रोड्यूस किया है यश की कंपनी मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस और केवीएन प्रोडक्शंस ने. म्यूजिक रवि बस्रुर का, सिनेमेटोग्राफी राजीव रवि की और एक्शन हॉलीवुड लेवल का है.

antima
Edited By: Antima Pal
थाई कट हाई-नेक ड्रेस में लगाया तड़का, यश की 'टॉक्सिक' से पांचवीं हसीना का लुक आया सामने
Courtesy: x

मुंबई: यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से एक और सरप्राइज आ गया है. मंगलवार को मेकर्स ने रुकमिनी वसंत का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया, जिसमें वे मेलिसा के किरदार में नजर आ रही हैं. यह लुक देखकर फैंस हैरान हैं, क्योंकि रुकमिनी हमेशा साधारण और गर्ल-नेक्स्ट-डोर वाली इमेज में दिखती थीं, लेकिन यहां वे पूरी तरह ग्लैमरस और बोल्ड अवतार में हैं.

यश की 'टॉक्सिक' से पांचवीं हसीना का लुक आया सामने

पोस्टर में रुकमिनी एक बॉटल ग्रीन कलर की हाई-नेक गाउन पहने हुए हैं, जिसमें थाई-हाई स्लिट है. उनके बाल स्टाइलिश तरीके से बने हैं, मेकअप ड्यूई और लुक बेहद कॉन्फिडेंट. बैकग्राउंड में एक स्मोकी पार्टी का माहौल है, जैसे 1960 के दशक की कोई ग्रैंड पार्टी चल रही हो. रुकमिनी धुएं भरे कमरे में आत्मविश्वास से चलती हुई दिख रही हैं, जबकि आसपास का माहौल थोड़ा अराजक लग रहा है. यह लुक उन्हें रहस्यमयी और आकर्षक बना रहा है.

यश ने खुद अपने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया और लिखा- 'इंट्रोड्यूसिंग रुकमिनी वसंत ऐज मेलिसा इन ए टॉक्सिक फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स.' निर्देशक गीतू मोहनदास ने भी रुकमिनी की तारीफ की और कहा कि वे एक इंटेलिजेंट एक्टर हैं, जो रोल को गहराई से समझती हैं. 'टॉक्सिक' एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जो यश और गीतू मोहनदास ने मिलकर लिखी है. 

इन भाषाओं में रिलीज होगी यश की 'टॉक्सिक'

फिल्म को कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट किया गया है और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में डब होगी. स्टार कास्ट में यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरेशी, तारा सुतारिया जैसी एक्ट्रेसेस हैं. पहले इन सभी का फर्स्ट लुक आ चुका है- कियारा नादिया, हुमा एलिजाबेथ, नयनतारा गंगा और तारा रेबेका बनीं. अब रुकमिनी के साथ सभी लीडिंग लेडीज का इंट्रोडक्शन पूरा हो गया.

कन्नड़ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं रुकमिनी वसंत

रुकमिनी वसंत कन्नड़ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे 'कांतारा चैप्टर 1' में प्रिंसेस कनकावती के रोल में खूब सराही गईं. इसके अलावा 'बागीरा' और 'भैरती रंगाल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से ट्रेनिंग ली है. इस फिल्म में उनका यह ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है.