मुंबई: यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' से एक और सरप्राइज आ गया है. मंगलवार को मेकर्स ने रुकमिनी वसंत का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया, जिसमें वे मेलिसा के किरदार में नजर आ रही हैं. यह लुक देखकर फैंस हैरान हैं, क्योंकि रुकमिनी हमेशा साधारण और गर्ल-नेक्स्ट-डोर वाली इमेज में दिखती थीं, लेकिन यहां वे पूरी तरह ग्लैमरस और बोल्ड अवतार में हैं.
पोस्टर में रुकमिनी एक बॉटल ग्रीन कलर की हाई-नेक गाउन पहने हुए हैं, जिसमें थाई-हाई स्लिट है. उनके बाल स्टाइलिश तरीके से बने हैं, मेकअप ड्यूई और लुक बेहद कॉन्फिडेंट. बैकग्राउंड में एक स्मोकी पार्टी का माहौल है, जैसे 1960 के दशक की कोई ग्रैंड पार्टी चल रही हो. रुकमिनी धुएं भरे कमरे में आत्मविश्वास से चलती हुई दिख रही हैं, जबकि आसपास का माहौल थोड़ा अराजक लग रहा है. यह लुक उन्हें रहस्यमयी और आकर्षक बना रहा है.
'TOXIC': RUKMINI VASANTH'S FIRST LOOK UNVEILED – 19 MARCH 2026 RELEASE… After unveiling the first looks of #KiaraAdvani, #HumaQureshi, #Nayanthara, and #TaraSutaria, the makers of #Toxic: A Fairy Tale For Grown-Ups have now revealed #RukminiVasanth's character, #Mellisa, from… pic.twitter.com/9GId8igR03
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2026
यश ने खुद अपने सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया और लिखा- 'इंट्रोड्यूसिंग रुकमिनी वसंत ऐज मेलिसा इन ए टॉक्सिक फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स.' निर्देशक गीतू मोहनदास ने भी रुकमिनी की तारीफ की और कहा कि वे एक इंटेलिजेंट एक्टर हैं, जो रोल को गहराई से समझती हैं. 'टॉक्सिक' एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है, जो यश और गीतू मोहनदास ने मिलकर लिखी है.
फिल्म को कन्नड़ और इंग्लिश में एक साथ शूट किया गया है और हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम समेत कई भाषाओं में डब होगी. स्टार कास्ट में यश के अलावा नयनतारा, कियारा आडवाणी, हुमा कुरेशी, तारा सुतारिया जैसी एक्ट्रेसेस हैं. पहले इन सभी का फर्स्ट लुक आ चुका है- कियारा नादिया, हुमा एलिजाबेथ, नयनतारा गंगा और तारा रेबेका बनीं. अब रुकमिनी के साथ सभी लीडिंग लेडीज का इंट्रोडक्शन पूरा हो गया.
रुकमिनी वसंत कन्नड़ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वे 'कांतारा चैप्टर 1' में प्रिंसेस कनकावती के रोल में खूब सराही गईं. इसके अलावा 'बागीरा' और 'भैरती रंगाल' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स से ट्रेनिंग ली है. इस फिल्म में उनका यह ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को काफी पसंद आ रहा है.