धुरंधर में अक्षय खन्ना की तारीफ सुन आर माधवन को होने लगी जलन? कही ऐसी बात की...
आदित्य धर की फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना की शानदार परफॉर्मेंस को लेकर हर तरफ चर्चा है. आर माधवन ने साफ किया है कि उन्हें किसी तरह की जलन नहीं है और उन्होंने अक्षय की जमकर तारीफ की है.
मुंबई: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. रिलीज के कई हफ्तों बाद भी थिएटर्स में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लंबे समय बाद दर्शकों को एक ऐसी मसाला फिल्म देखने को मिली है जो कहानी निर्देशन और अभिनय तीनों स्तर पर मजबूत नजर आ रही है.
फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने दमदार काम किया है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है. माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से बाकी सभी कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है. उनके किरदार की गहराई और सहज अभिनय ने दर्शकों के साथ साथ क्रिटिक्स को भी प्रभावित किया है. सोशल मीडिया पर भी अक्षय खन्ना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है.
आर माधवन को लेकर उठे सवाल
धुरंधर से पहले आर माधवन लगातार मजबूत परफॉर्मेंस दे रहे थे और दर्शकों के बीच उनकी काफी चर्चा थी. ऐसे में जब धुरंधर में अक्षय खन्ना को ज्यादा अटेंशन मिलने लगी तो कुछ फैंस के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि शायद आर माधवन को इससे जलन हो रही है. हालांकि यह सिर्फ अटकलें थीं और अब खुद आर माधवन ने इस पर अपनी बात रख दी है.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में आर माधवन ने इन अफवाहों को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'नहीं मैं ऐसा कुछ भी महसूस नहीं कर रहा हूं. मैं अक्षय के लिए बहुत खुश हूं कि उनकी हर ओर तारीफ हो रही है. वो इस तारीफ के हकदार हैं. अक्षय काफी टैलेंटेड और ग्राउंडेड एक्टर हैं'
जलन की भावना पर आर माधवन का रिएक्शन
उन्होंने आगे अक्षय खन्ना की सादगी का जिक्र करते हुए कहा, 'वो मिलियन्स की तादाद में इंटरव्यू दे सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. वो अपने नए घर में बैठे हैं और शांति को एन्जॉय कर रहे हैं. वो हमेशा से ऐसे ही रहे हैं'
आर माधवन ने अक्षय खन्ना की प्रोफेशनल अप्रोच की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को हमेशा अंडरप्ले करते देखा है. पब्लिक अटेंशन किसी न किसी तरह मिल ही जाती है. लेकिन अक्षय खन्ना एक अलग ही लेवल के एक्टर हैं. उन्हें सक्सेस और फेलियर से फर्क नहीं पड़ता. उनके लिए दोनों एक जैसी चीजें हैं.'