Ghibli से Nano Banana तक, ये सोशल मीडिया ट्रेंड्स रहे सबसे ज्यादा वायरल


Meenu Singh
2025/12/20 13:43:43 IST

साल 2025 ट्रेंड्स का बोलबाला

    साल 2025 में सोशल मीडिया और ट्रेंड्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया, जिसके बारे में आप और हम जानते ही हैं.

Credit: Pinterest

लोगों ने किया इस्तेमाल

    चाहें रील्स हों या फिर टॉप ट्रेंड्स, कई टॉपिक्स का बोलबाला रहा है और लोगों ने इनका काफी इस्तेमाल भी किया है.

Credit: Pinterest

सभी ट्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर किया राज

    यहां हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रेंड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें भारतीय यूजर्स ने अपना हिस्सा बनाया और इन सभी ने सोशल मीडिया पर राज किया.

Credit: Pinterest

गिब्ली ट्रेंड

    मार्च में अचानक सोशल मीडिया पर गिब्ली ट्रेंड ने खूब राज किया. जिसमें तस्वीरें या बचपन की यादें एक एनिमेशन सीन जैसा लगने लगा.

Credit: Pinterest

वॉटर बॉटल फाउंटेन ट्रेंड

    इस साल की शुरुआत में जो सबसे पहले जिस ट्रेंड ने दस्तक दी, वो था बोतल से फव्वारा बनाने का ट्रेंड, जिसे वॉटर बॉटल फाउंटेन ट्रेंड भी कहा गया।

Credit: Pinterest

विंटेज साड़ी लुक

    सितंबर आते-आते सोशल मीडिया पर विंटेज साड़ी लुक का खुमार चढ़ा. जिसमें महिलाएं साफ्ट लाइटिंग और साड़ी में सजी 60-70 के दशक की अदाकारा लग रही थीं. इसे लोग प्यार से Nano Banana कहने लगे.

Credit: Pinterest

हल्दी-पानी और लाइट ट्रेंड

    इस ट्रेंड ने भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया जिसमें लोग एक शीशे के ग्लास में पानी भरकर उसे मोबाइल के फ्लैशबैक लाइट के ऊपर रखकर ग्लास में हल्दी पाउडर गिराते थे.

Credit: Pinterest

3D फिगर बने डिजिटल अवतार

    2025 में एक और मजेदार ट्रेंड ने दस्तक दी थी, 3D डिजिटल फिगर. सोशल मीडिया पर लोग खुद के छोटे-छोटे अवतार शेयर करने लगे, जो ऑफिस डेस्क, जिम या शादी के कपड़ों में खड़े नजर आते थे.

Credit: Pinterest

एक्शन फिगर बनते लोग

    Ghibli ट्रेंड के ही दूसरे स्वरूप में एआई एक्शन फिगर ट्रेंड ने उसे बोल्ड ड्रमैटिक बना दिया. लोग खुद को खिलौनों की तरह पैक्ड, नाम प्लेट और एक्सेसरीज़ के साथ देखने लगे.

Credit: Pinterest
More Stories