menu-icon
India Daily

कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' पर चली कैची, सीबीएफसी ने रिलीज से पहले हटाए ये सीन

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की जांच से गुजरी. सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ सीन छोटे करने और शब्दों में बदलाव के निर्देश दिए हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri -India Daily
Courtesy: X

मुंबई: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही दर्शकों के बीच अच्छी चर्चा बना दी है. रोमांटिक कहानी और म्यूजिक को लेकर फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं. लेकिन रिलीज से ठीक पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए हैं

सीबीएफसी ने फिल्म को यू ए सोलह प्लस सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब है कि सोलह साल से कम उम्र के दर्शकों को यह फिल्म माता पिता की निगरानी में देखने की सलाह दी गई है. बोर्ड ने फिल्म में कुल तीन जगह बदलाव करने के लिए कहा है. इन निर्देशों के बाद ही फिल्म को थिएटर में दिखाने की मंजूरी मिलेगी

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के सीन पर चली कैंची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म में मौजूद एक सेक्सुअली सजेस्टिव सीन को छोटा करने के लिए कहा है. बताया गया है कि इस सीन को करीब पंद्रह सेकंड तक कम करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा फिल्म के सेकेंड हाफ में इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों को म्यूट करने या हटाने को कहा गया है. कुछ जगहों पर शब्दों की जगह हल्के और ज्यादा स्वीकार्य शब्द इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं. सेंसर बोर्ड का मानना है कि इस तरह के बदलाव फिल्म को व्यापक दर्शक वर्ग के लिए उपयुक्त बनाएंगे

बदलाव के बाद ही रिलीज संभव

सीबीएफसी के नियमों के अनुसार मेकर्स को सभी सुझाए गए बदलाव पूरे करने होंगे. इसके बाद ही फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकेगा. फिल्म की टीम की तरफ से संकेत मिले हैं कि बोर्ड के निर्देशों का पालन किया जाएगा ताकि रिलीज की तारीख में कोई बदलाव न हो. मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म बिना किसी विवाद के दर्शकों तक पहुंचे.

बदलावों के बावजूद फिल्म के कुल रन टाइम में ज्यादा अंतर नहीं पड़ेगा. फिल्म की लंबाई 145 मिनट 41 सेकंड बताई गई है. यानी दर्शकों को करीब 2 घंटे 35 मिनट तक यह फिल्म देखनी होगी. इसमें इंटरवल और थिएटर में दिखाए जाने वाले कॉमर्शियल्स का समय शामिल नहीं है. मेकर्स का दावा है कि कहानी दर्शकों को पूरे समय बांधे रखेगी.