Pushpa 2 Box Office Collection Day 53: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2 द रूल' के रिलीज के 53वें दिन भी ‘पुष्पा 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. गणतंत्र दिवस 2025 यानी रविवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दोगुना से अधिक हो गया है. ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी. तब से ही ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाआ हुआ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. चलिए जानते हैं कि ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 53वें दिन कितनी कमाई की है?
8वें रविवार भी बॉक्स ऑफिस पर चला 'पुष्पा 2' का राज
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2 द रूल' अपनी रिलीज़ के 53वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है.
सुकुमार निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए लगभग दो महीने हो गए हैं. फिल्म रिलीज के आठवें हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. 53वें दिन एक बार फिर फिल्म की कमाई में उछाला आया है और ‘पुष्पा 2’ ने करोड़ों में कलेक्शन किया है.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2’ ने गणतंत्र दिवस 2025 यानी रविवार के दिन 1 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की 53 दिनों की कुल कमाई अब 1232.30 करोड़ रुपये हो गई है. सुकुमार निर्देशित यह फिल्म सातवें हफ़्ते में 5.85 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुक्रवार को बॉक्स ऑफ़िस पर 8वें हफ़्ते में एंट्री कर गई है. अल्लू अर्जुन अभिनीत इस फ़िल्म को हिंदी भाषी दर्शकों से जबरदस्त तारीफ मिल रही है, जिसने पुष्पा 2 द रूल के तेलुगु वर्शन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड
'पुष्पा 2 द रूल' के सीक्वल ने एक महीने से ज़्यादा समय तक बॉक्स ऑफ़िस पर अपना दबदबा बनाए रखा. 'पुष्पा 2 द रूल' के रिलीज़ के बाद भी फिल्म में काफी दिलचस्पी देखी गई. पिछले हफ़्ते की तुलना में 7वें हफ़्ते में फ़िल्म की कमाई में 39.69 प्रतिशत की गिरावट आई है. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ने 1230 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है.