menu-icon
India Daily

Emergency BO Day 10: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने 26 जनवरी को किया कमाल, बॉक्स ऑफिस पर कर ड़ाली इतनी कमाई

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज के बाद से ही फैंस के दिलों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर पाई है. हालांकि 26 जनवरी के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल आया है. फिल्म के 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद कहा जा सकता है कि गणतंत्र दिवस 2025 का 'इमरजेंसी' को फायदा मिला है.

antima
Edited By: Antima Pal
 Emergency Box Office Collection Day 10
Courtesy: social media

Emergency Box Office Collection Day 10: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज के बाद से ही फैंस के दिलों पर पूरी तरह से खरी नहीं उतर पाई है. हालांकि 26 जनवरी के मौके पर फिल्म की कमाई में उछाल आया है. फिल्म के 10वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने के बाद कहा जा सकता है कि गणतंत्र दिवस 2025 का 'इमरजेंसी' को फायदा मिला है. 

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने 26 जनवरी को किया कमाल

कंगना रनौत की राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी ने अपने दूसरे रविवार को अच्छी कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 10वें दिन (26 जनवरी) इमरजेंसी ने टिकट खिड़की पर 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.70 करोड़ रुपये हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार कुल मिलाकर गणतंत्र दिवस पर इमरजेंसी की हिंदी ऑक्यूपेंसी दर 23.08% रही. 

बता दें कि 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. यह फिल्म स्वतंत्रता के बाद भारतीय इतिहास के सबसे काले अध्यायों में से एक के इर्द-गिर्द घूमती है. 1975 और 1977 के बीच इस दौरान, इंदिरा गांधी ने 21 महीने के लिए देशव्यापी आपातकाल की घोषणा की थी. फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण की भूमिका में हैं, जबकि श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में हैं.

'कंगना एक शानदार अदाकारा'

इसके अलावा मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, अशोक छाबड़ा, विशाक नायर और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी इमरजेंसी का हिस्सा हैं. इमरजेंसी का निर्देशन और सह-निर्माण कंगना रनौत ने किया है. इससे पहले एनडीटीवी से बातचीत में श्रेयस तलपड़े ने इमरजेंसी में कंगना रनौत के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए थे. उन्होंने कहा, "कंगना एक शानदार अदाकारा हैं. हम सभी यह जानते हैं. मुझे अलग से यह कहने की ज़रूरत नहीं है. हमने उन्हें ऐसे अभिनय करते देखा है जैसा बहुत कम लोग कर पाते हैं.'

श्रेयस तलपड़े ने की कंगना की तारीफ

एक्टर ने आगे कहा कि 'उन्होंने जब भी स्क्रीन पर कुछ किया है, पुरस्कार, तारीफ और तालियां जीती हैं, और मेरा विश्वास करें, इमरजेंसी भी इससे अलग नहीं होने वाली है. उन्होंने फिल्म इमरजेंसी में इंदिरा गांधी जी के रूप में अपना बेस्ट परफॉर्म किया है." श्रेयस तलपड़े ने कहा, "इसलिए, उनके साथ स्क्रीन पर काम करना शानदार रहा. मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया."