Pushpa 2 box office collection: रिलीज के एक महीने बाद भी पुष्पा 2 का बुखार बॉक्स ऑफिस पर कम नहीं हुआ है. 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर पुष्पा 2 ने अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
Sacnilk.com के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, फिल्म ने अब 1190 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और फिल्म 1200 के आंकड़े की ओर बढ़ रही है. बता दें पुष्पा 2: द रूल को मशहूर निर्देशक सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.
पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के 31वें दिन यानी शनिवार 4 जनवरी दोपहर 3 बजे तक ₹ 1.25 करोड़ की कमाई की है. क्योंकि ये वीकेंड है, इसलिए कलेक्शन में बढ़ोतरी की उम्मीद है। बता दें अब कुल कलेक्शन ₹ 1194.75 करोड़ हो गया है.
1200 करोड़ की फिल्म बनने जा रही है पुष्पा 2
पुष्पा 2 ने रिलीज के पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन किया और कुल 264.8 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे हफ्ते में भी फिल्म की बॉक्स ऑफिस की गति सही रही, इस दौरान फिल्म ने 129.5 करोड़ रुपये की कमाई की. चौथे हफ्ते में फिल्म ने कुल 69.65 करोड़ का कारोबार किया.