menu-icon
India Daily

कब और कहां देख सकेंगे कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड फन'? जानें फटाफट

कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड फन' आज से शुरू होने वाला है. चलिए जानते हैं कि आप इस मजेदार शो को कब और कहां देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Laughter Chefs 3
Courtesy: x

टीवी का सबसे मजेदार कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड फन' आज रात से अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ रहा है. 22 नवंबर 2025, शनिवार की रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर शुरू होने वाला यह शो हर वीकेंड आपकी हंसी नहीं रुकने देगा. 

पहले दो सीजन में आपने देखा था कि हमारे फेवरेट सेलेब्स चॉपिंग करना तो दूर, चम्मच तक ठीक से नहीं पकड़ पाते थे, फिर भी खाना बनाने के नाम पर ऐसा धमाल मचाते थे कि पेट पकड़कर हंसते-हंसते थक जाते थे. अब तीसरा सीजन और भी जबरदस्त होने वाला है क्योंकि इस बार कुछ पुराने धमाकेदार कंटेस्टेंट्स की वापसी हो रही है और कई बिल्कुल नए चेहरे किचन में आग लगाने आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आज से शुरू हो रहा कुकिंग-कॉमेडी शो 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड फन'

प्रोमो देखकर ही मजा दोगुना हो गया है. कोई सब्ज़ी काटते वक्त उंगली काटने वाला है, कोई दाल में नमक की जगह चीनी डाल रहा है, तो कोई पूरी को पिज़ा बनाने की कोशिश कर रहा है. ऊपर से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की लाजवाब होस्टिंग – बस हंसी का बम फटने वाला है.

कब और कहां देखें?

पहला एपिसोड: आज रात (22 नवंबर 2025), शनिवार  
टाइम: रात 9 बजे से 10:30 बजे तक  
दिन: हर शनिवार और रविवार  
चैनल: कलर्स टीवी  
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार (अगले दिन सुबह से उपलब्ध)

अगर टीवी के सामने नहीं बैठ पाए तो टेंशन मत लो – अगली सुबह जियो हॉटस्टार खोलते ही पूरा एपिसोड तैयार मिलेगा. इस बार शेफ हर्षल शाह और शेफ संजय फिर जज बनकर आएंगे और सेलेब्स की हर गलती पर ऐसा ताना मारेंगे कि आप कुर्सी से गिर पड़ोगे. भारती-हर्ष की जोड़ी तो वैसे भी सोने पे सुहागा है.

कंटेस्टेंट्स के नाम अभी पूरी तरह खुलकर नहीं आए हैं, लेकिन मेकर्स ने वादा किया है कि इस बार सरप्राइज बहुत बड़े-बड़े हैं. कुछ पुरानी फेवरेट जोड़ियां वापस आ रही हैं और कुछ बिल्कुल नई जोड़ियां पहली बार साथ कुकिंग करती दिखेंगी. तो आज रात 9 बजे रिमोट हाथ में पकड़ लो, फैमिली को बुला लो और तैयार हो जाओ खूब सारी हंसी और मस्ती के लिए.