menu-icon
India Daily

हार्दिक पांड्या के साथ सगाई की अफवाहों पर माहिका शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस?

हाल ही में हार्दिक पांड्या के साथ सगाई की अफवाहों पर माहिका शर्मा ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahieka Sharma Engagement
Courtesy: x

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सुपरमॉडल-अभिनेत्री माहिका शर्मा की जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट्स और स्टोरीज में एक-दूसरे के साथ प्यार भरी तस्वीरें देखकर फैंस मान रहे थे कि ये कपल जल्द ही सगाई या शादी करने वाला है. बात तब और पक्की लगने लगी जब हाल ही में दोनों ने घर पर हनुमान जी का हवन किया और उसकी तस्वीरें शेयर कीं.

सबसे बड़ा ट्रिगर बना माहिका के हाथ में चमकता हुआ एक बहुत बड़ी डायमंड रिंग. नेटिज़न्स ने तुरंत मान लिया कि ये सगाई की अंगूठी है. कुछ ही घंटों में 'हार्दिक-माहिका एंगेज्ड' ट्रेंड करने लगा. इसके बाद तो प्रेग्नेंसी की अफवाहें भी तेज हो गईं. 

mahieka sharma post
mahieka sharma post instagram

हार्दिक पांड्या संग सगाई की अफवाहों पर माहिका शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

अब आखिरकार माहिका शर्मा ने खुद इस सारी गॉसिप पर ब्रेक लगाया है. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने दो मजेदार ग्राफिक्स शेयर किए. पहली स्टोरी में लिखा था – 'मैं इंटरनेट को देख रही हूं जो फैसला कर रहा है कि मैं एंगेज्ड हो गई, अरे भाई मैं तो रोज अच्छे-अच्छे गहने पहनती हूं.'

'ऐसा करके आ जाऊं तो क्या करोगे?'

दूसरी स्टोरी में प्रेग्नेंसी की अफवाहों का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने एक प्रेग्नेंट महिला की तस्वीर पोस्ट की और लिखा – 'अगर मैं प्रेग्नेंसी की अफवाहें खत्म करने के लिए ऐसा करके आ जाऊं तो क्या करोगे?' माहिका की इन स्टोरीज से साफ हो गया कि अभी न तो कोई सगाई हुई है और न ही वो प्रेग्नेंट हैं. बस वो अपने स्टाइलिश ज्वेलरी कलेक्शन की शौकीन हैं और उस बड़ा सा रिंग महज़ एक फैशन स्टेटमेंट था. 

वैसे हार्दिक और माहिका का रोमांस सोशल मीडिया पर खुलकर सबके सामने है. दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर प्यार भरे कमेंट्स करते हैं, साथ में फोटोशूट करवाते हैं और अब हवन-पुजन भी साथ कर रहे हैं. फैंस को लगता है कि भले ही अभी सगाई न हुई हो, लेकिन ये रिश्ता जल्द ही अगले स्तर पर जरूर जाएगा. फिलहाल माहिका ने साफ कर दिया है – अच्छे गहने पहनना और रिंग फ्लॉन्ट करना उनकी आदत है, इसे एंगेजमेंट रिंग समझने की जरूरत नहीं.