Dhanashree Verma On Sugar Daddy Post: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा और उनके एक्स हसबैंड क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर एक नए सोशल मीडिया विवाद ने विवाद खड़ा कर दिया है. पॉपुलर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय राणा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लव यू, माई शुगर डैडी' और युजवेंद्र को टैग किया, साथ ही हंसी और किस वाले इमोजी भी शेयर किए.
इस पोस्ट ने युजवेंद्र की उस टी-शर्ट का जिक्र करके तुरंत ध्यान खींचा जो उन्होंने तलाक की सुनवाई के दौरान पहनी थी, जिस पर लिखा था, 'अपने शुगर डैडी खुद बनो'. इस पोस्ट से एक बार फिर ऑनलाइन अटकलों का दौर शुरू हो गया.
इसके कुछ ही देर बाद, धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया. उन्होंने अपने पालतू कुत्ते की एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उनके पिल्ले के नजरिए से लिखा था, 'चिंता मत करो दोस्तों, मेरी मां का अच्छा समय ही चल रहा है.' साथ में लिखा, 'बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला'.
उनके पोस्ट के समय को देखते हुए कई लोगों ने सोचा कि यह उनके एक्स हसबैंड से जुड़ी वायरल 'शुगर डैडी' कमेंट का एक जवाब था. युजवेंद्र चहल और धनश्री का अलगाव उनके अलग होने के बाद से ही सुर्खियों का विषय रहा है. इस कपल ने दिसंबर 2020 में शादी की, लेकिन उनकी शादी तीन साल से भी कम समय तक चली.
अंतिम तलाक की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र चहल को वही शर्ट पहने देखा गया जो अब समय द्वारा शेयर किए गए वायरल स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रही है. इस संयोग ने ऑनलाइन बहस को और हवा दे दी है.
फिलहाल धनश्री रियलिटी सीरीज 'राइज एंड फॉल में दिखाई दे रही हैं. धनश्री वर्मा को अक्सर गेम शो में अपने तलाक और अपने वैवाहिक जीवन के दौरान झेले गए आघात के बारे में बात करते हुए देखा जाता है.