menu-icon
India Daily

सरेआम इस एक्ट्रेस के पिता पर बदमाशों ने किया हमला, क्लिनिक में घुसकर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Actress Father Shot By 2 Unidentified Men: पंजाब के मोगा जिले में मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता, डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज, पर उनके क्लिनिक में दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है. इस हमले के बाद डॉ. कंबोज की हालत गंभीर बनी हुई है, और वे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Actress Father Shot By 2 Unidentified Men
Courtesy: Social Media

Actress Father Shot By 2 Unidentified Men: पंजाब के मोगा जिले में शुक्रवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता, डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज, पर उनके क्लिनिक में दो अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी की है. इस हमले के बाद डॉ. कंबोज की हालत गंभीर बनी हुई है, और वे अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

मोगा के कोट ईसे खान कस्बे में स्थित हरबंस नर्सिंग होम में यह घटना उस समय हुई, जब डॉ. कंबोज अपने क्लिनिक में मरीजों का इलाज कर रहे थे. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्लिनिक में दाखिल हुए. हमलावरों ने खुद को मरीज बताकर डॉ. कंबोज के पास पहुंचने का बहाना बनाया और फिर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. डॉ. कंबोज को दो गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें तुरंत मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है.

पुलिस को लक्षित हमले का शक

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे गहरी साजिश का शक है. मोगा के पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'हमलावर एक सुनियोजित योजना के साथ आए थे. वे मरीज बनकर डॉ. कंबोज के पास पहुंचे और फिर नजदीक से गोली चलाई. हम जबरन वसूली की धमकियों सहित सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं.' पुलिस को जानकारी मिली है कि डॉ. कंबोज को पहले भी धमकियां मिल रही थीं, हालांकि इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई थी.

घटना के बाद पुलिस ने हरबंस नर्सिंग होम को सील कर दिया है. फोरेंसिक टीमें घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं, और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. हमलावरों की तलाश के लिए विशेष पुलिस दलों को तैनात किया गया है, और पूरे जिले में नाकाबंदी की गई है.

तानिया की ओर से बयान का इंतजार

पंजाबी सिनेमा की चर्चित एक्ट्रेस तानिया ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. तानिया ने 2018 की सुपरहिट फिल्म *क़िस्मत* में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता था. इसके अलावा, उन्होंने गुड्डियां पटोले, रब्ब दा रेडियो 2, सुफना, बजरे दा सिट्टा और ओए मखना जैसी फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. पुलिस पर जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ रहा है. यह मामला न केवल मोगा, बल्कि पूरे पंजाब में चर्चा का विषय बन गया है.