Rahul Gandhi press confrence: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली के इंदिरा भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि आयोग ने विपक्ष को मशीन से रीड होने वाली वोटर लिस्ट उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया. जिससे विपक्ष को यह विश्वास हो गया है कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव "चुराने" के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की है. महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा चुनाव नतीजों पर सवाल उठाते हुए इसे 'संदिग्ध' बताया है. राहुल ने दावा किया कि महादेवपुरा विधानसभा में 1,00,250 'मतदाताओं की चोरी' हुई.
महाराष्ट्र में पांच महीनों में पांच साल से ज़्यादा मतदाताओं के जुड़ने से हमारा शक और बढ़ा. फिर महाराष्ट्र में शाम पांच बजे के बाद मतदान में भारी उछाल आया. विधानसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और लोकसभा में हमारा गठबंधन पूरी तरह से हावी हो गया. ये और भी दिमाग हिलाने वाला फैक्ट था.
VIDEO | Addressing a press conference, Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi said,"In Maharashtra, we publicly told the Election Commission that more voters were added in five months than in five years, which raised suspicions. The number of new voters even exceeded the… pic.twitter.com/i1K7WI1Pxy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 7, 2025
The foundation of our Constitution is based on the fact that one person gets one vote. And so, when we're planning elections, the most fundamental thing is how secure the idea of one person, one vote is. Are the right people being allowed to vote? Are fake people being added to… pic.twitter.com/On5xNDSpL3
— Congress (@INCIndia) August 7, 2025
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, "... Anti-incumbency is something that hits every single party in every single democracy. But for some reason, the BJP is the only party in a democratic framework that basically does not suffer this idea of… pic.twitter.com/WEUJ9TRH4Y
— ANI (@ANI) August 7, 2025
लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच बढ़ गए 1 करोड़ वोटर्स
राहुल ने कहा कि 'हमने पाया कि लोकसभा और विधानसभा चुनवों के बीच एक करोड़ नए वोटर्स जुड़ गए. हम चुनाव आयोग गए और हमारे तर्क का सार यह था कि महाराष्ट्र चुनाव में चोरी हुई थी. समस्या की जड़ क्या है? मतदाता सूची इस देश की संपत्ति है. चुनाव आयोग हमें मतदाता सूची देने से इनकार कर रहा है और फिर उन्होंने कुछ बहुत ही दिलचस्प किया. उन्होंने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज नष्ट कर देंगे.'
आयोग चुनावों और भाजपा की मिलीभगत
राहुल ने आगे कहा, 'यह हमारे लिए आश्चर्यजनक था क्योंकि महाराष्ट्र में शाम साढ़े पांच बजे के बाद भारी मतदान के बारे में एक सवाल था ताकि संख्याओं का मिलान किया जा सके. हमारे लोग जानते थे कि मतदान केंद्रों पर ऐसा कुछ नहीं हुआ था. शाम साढ़े पांच बजे के बाद भारी मतदान नहीं हुआ था. इन दो बातों ने हमें निश्चितता के साथ यह विश्वास दिलाया कि भारत का चुनाव आयोग चुनावों में दखलंदाजी करने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत कर रहा था.'