menu-icon
India Daily

India-Australia Defence Partnership: ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट की चार दिवसीय भारत यात्रा, सैन्य सहयोग को मिलेगा बढ़ावा

ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट 10 से 14 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India-Australia Defence Partnership:
Courtesy: x

India-Australia Defence Partnership: ऑस्ट्रेलियाई सेना प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल साइमन स्टुअर्ट 10 से 14 अगस्त तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस दौरान वे भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक करेंगे. यह यात्रा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करने में महत्वपूर्ण है. खासतौर से ये यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और नियम-आधारित व्यवस्था को बढ़ावा देने के की दिशा में महतवपूर्ण है. दोनों देशों के बीच गहराते सैन्य सहयोग का यह दौर क्षेत्रीय सुरक्षा और रणनीतिक समन्वय को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा साझेदारी लगातार विकसित हो रही है, जिसे 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक और रक्षा नीति संवाद जैसे मंचों द्वारा बल मिलता है. नवंबर 2023 में नई दिल्ली में आयोजित 2+2 वार्ता के बाद अगला संस्करण 2025 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. जुलाई 2023 में हुई रक्षा नीति वार्ता ने दोनों देशों के बीच सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान की. ये बैठक, कार्य समूहों और स्टाफ-स्तरीय चर्चाओं के साथ, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्षमता निर्माण और अंतर-संचालनीयता को बढ़ावा देते हैं. 

संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सेनाओं के बीच परिचालन सहयोग हाल के सालों में व्यापक रूप से बढ़ा है. 2016 में शुरू हुआ अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंड' दोनों सेनाओं के बीच प्रमुख द्विपक्षीय ट्रेनिंग अभ्यास है. आतंकवाद-निरोध, निकट-क्षेत्र युद्ध, और संयुक्त सामरिक अभियानों पर केंद्रित यह अभ्यास नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा. इसके अलावा, भारतीय सेना ने ऑस्ट्रेलिया के बहुराष्ट्रीय अभ्यास तालिस्मन सेबर और इंडो-पैसिफिक एंडेवर (IPE-22) में सक्रिय भागीदारी की है. 

ट्रेनिंग और अकादमिक गतिविधियां 

दोनों सेनाएं सैन्य प्रशिक्षण और शैक्षणिक कार्यक्रमों के जरिये से निरंतर आदान-प्रदान बनाए रखती हैं. भारतीय सेना के अधिकारी ऑस्ट्रेलियाई रक्षा और सामरिक अध्ययन पाठ्यक्रमों में भाग लेते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी भारत के राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज (NDC) और रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज (DSSC) में प्रशिक्षण लेते हैं. वैरेंगटे में भारतीय सेना के काउंटर-इंसर्जेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल में प्रशिक्षक विनिमय कार्यक्रम ने सामरिक एकीकरण को और गहरा किया है. मार्च 2024 में ‘रक्षा में दोस्ती और मैत्री’ थीम के तहत आयोजित एलुमनाई कनेक्ट ने दोनों देशों के अधिकारियों के बीच विश्वास को और मजबूत किया.

भारत-ऑस्ट्रेलिया युवा अधिकारी विनिमय कार्यक्रम

दिवंगत जनरल बिपिन रावत द्वारा शुरू किया गया 'भारत-ऑस्ट्रेलिया युवा अधिकारी विनिमय कार्यक्रम' 2022 में लॉन्च हुआ. यह पहल युवा अधिकारियों को एक-दूसरे के परिचालन दृष्टिकोण को समझने और संयुक्त प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करती है. इसके साथ ही, सेना-से-सेना स्टाफ वार्ता, जो अब वार्षिक आयोजन बन चुकी है, रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा और समन्वय का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है.

रक्षा उद्योग में बढ़ता सहयोग

भारतीय रक्षा फर्मों ने ऑस्ट्रेलिया को आईएसआर, गतिशीलता, और संरक्षित प्रणालियों में स्वदेशी तकनीकों का निर्यात किया है. आर्मी डिज़ाइन ब्यूरो और ऑस्ट्रेलिया के डिगर वर्क्स के बीच सहयोग की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं, जो युद्ध-परीक्षित और लागत-प्रभावी समाधानों के संयुक्त विकास को बढ़ावा देगी.