Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन इस साल 9 अगस्त 2025, शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी जीवनभर बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं. इस पवित्र पर्व को लेकर हर साल शुभ मुहूर्त का इंतज़ार किया जाता है.
इस बार राखी बांधने का शुभ समय सुबह 5:47 बजे से दोपहर 1:24 बजे तक रहेगा. यानी कुल 7 घंटे 37 मिनट तक राखी बांधना बेहद शुभ माना जाएगा. खास बात यह है कि इस दिन भद्रा का साया नहीं रहेगा, जिससे दिनभर शुभता बनी रहेगी.
रक्षाबंधन हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार की पूर्णिमा पर श्रवण नक्षत्र और सौभाग्य योग का भी संयोग बन रहा है, जो त्योहार की पवित्रता को और भी बढ़ा देगा.
इस दिन बहनों द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधने की परंपरा तो है ही, लेकिन साथ ही यह दिन शिक्षा और विद्या आरंभ के लिए भी बेहद शुभ माना गया है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, प्राचीन काल में ऋषि-मुनि इस दिन अपने गुरुकुलों में बच्चों को विद्या अध्ययन की शुरुआत कराते थे. इसलिए कई परिवारों में रक्षाबंधन के दिन मां सरस्वती का स्मरण कर बच्चों से कागज़ पर पहला अक्षर लिखवाया जाता है.