'धुरंधर' से पहले अपनी कास्टिंग से इन फिल्मों में जान डाल चुकें हैं मुकेश छाबड़ा
Babli Rautela
2025/12/19 09:20:22 IST
धुरंधर की कास्टिंग
मुकेश छाबड़ा ने बताया कि फिल्म की कास्टिंग फाइनल करने में करीब डेढ़ साल लगे. वे और आदित्य धर रोजाना 2-4 घंटे बैठकर एक्टर्स के नाम पर चर्चा करते थे.
Credit: Social Mediaसरप्राइजिंग चॉइस
कास्टिंग का मकसद दर्शकों को चौंकाना था. मुकेश ने कहा कि हर किरदार के लिए सोचा गया कि कौन परफेक्ट फिट होगा, ताकि कास्टिंग खुद एक ट्विस्ट बने.
Credit: Social Mediaमुकेश छाबड़ा का सफर
दिल्ली के मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले मुकेश को बचपन से थिएटर का शौक था. एनएसडी से जुड़कर उन्होंने एक्टिंग सीखी और फिर मुंबई में कास्टिंग की दुनिया में कदम रखा.
Credit: Social Mediaगैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली पहचान
अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मुकेश को बड़ी शोहरत मिली. इस फिल्म ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी जैसे टैलेंट को इंडस्ट्री दी.
Credit: Social Mediaदंगल
आमिर खान की 'दंगल' की कास्टिंग में मुकेश ने 14 हजार ऑडिशन लिए. फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस को मौका मिला.
Credit: Social Mediaखानों के साथ की फिल्म
मुकेश ने शाहरुख की 'जवान', सलमान की 'बजंरगी भाईजान' और आमिर की 'दंगल' समेत कई ब्लॉकबस्टर की कास्टिंग की है.
Credit: Social Mediaवेब सीरीज में भी कमाल
फिल्मों के अलावा 'स्कैम 1992', 'द फैमिली मैन' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसी हिट वेब सीरीज की कास्टिंग मुकेश के नाम है.
Credit: Social Mediaभविष्य की बड़ी फिल्में
आने वाली 'रामायण' में रणबीर कपूर को राम और यश को रावण बनाने वाले मुकेश ही हैं. वे कास्टिंग में ऑस्कर लाने का सपना भी देख रहे हैं.
Credit: Social Media