Malaika Arora Birthday: ‘छैंया-छैंया’ गाने में शाहरुख खान के साथ ट्रेन के ऊपर डांस करने वाली मलाइका अरोड़ा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. गुरुवार यानी आज 23 अक्तूबर को एक्ट्रेस अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और फिटनेस देखकर कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
बहुत कम लोग जानते हैं कि मलाइका कभी ग्लैमर इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती थीं. उनका सपना था टीचर बनना, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही लिख रखा था.
मलाइका अरोड़ा का जन्म 23 अक्टूबर 1973 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली हैं और पिता पंजाबी हिंदू परिवार से थे. बचपन में मलाइका का झुकाव अपनी मां की तरफ ज्यादा था. वह अक्सर मलयाली त्योहार परिवार के साथ मनाती हैं और उन्हें चावल, सांभर और मछली करी बेहद पसंद है.
एक रियलिटी शो में मलाइका ने खुद बताया था कि वे एक समय इतने छोटे घर में रहती थीं कि लोग उसे 'माचिस की डिब्बी' कहा करते थे. उन्होंने कहा था, 'लोग मजाक में कहते हैं कि हमारा घर माचिस के डिब्बे जैसा है, लेकिन मैं सच में ऐसे घर में पली-बढ़ी हूं. हम किराए पर रहते थे और बहुत कुछ झेलना पड़ा.' आज मलाइका चार कमरों वाले लग्जरी फ्लैट की मालकिन हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. वहीं, उन्होंने अपना अंधेरी वाला घर लगभग 6 करोड़ रुपए में बेच दिया था.
मलाइका ने कभी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा था. वे टीचर बनना चाहती थीं, लेकिन डांस के प्रति जुनून ने उन्हें शोहरत दिलाई. उन्होंने बैले, जैज बैले और भरतनाट्यम की ट्रेनिंग सिर्फ चार साल की उम्र में शुरू कर दी थी. डांस की इसी लगन ने उन्हें बॉलीवुड की पहली आइटम गर्ल बना दिया. उनके डांस मूव्स ने उन्हें हर फिल्म में चार्म और ग्लैमर का प्रतीक बना दिया.
मलाइका अरोड़ा ने 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल से’ के गाने ‘छैंया-छैंया’ से बॉलीवुड में पहचान बनाई. इस गाने में शाहरुख खान के साथ ट्रेन के ऊपर उनका डांस आज भी लोगों को याद है. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट आइटम नंबर दिए,
हाल ही में वे फिल्म ‘थामा’ के गाने ‘पॉइजन बेबी’ से एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं.