menu-icon
India Daily

Lokah Chapter 2: 'लोकाह चैप्टर 2' की हुई अनाउंसमेंट, टोविनो थॉमस की धमाकेदार एंट्री, दुलकर सलमान संग सुपरहीरो सागा का नया अध्याय!

मलयालम सिनेमा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है. कल्पना और मिथकों से भरी 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसका सीक्वल 'लोकाह चैप्टर 2' आ रहा है. प्रोड्यूसर दुलकर सलमान ने 27 सितंबर 2025 को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. लीड रोल में नजर आएंगे सुपरस्टार तोविनो थॉमस, जो पहले पार्ट में कैमियो में दिखे थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Lokah Chapter 2
Courtesy: social media

Lokah Chapter 2: मलयालम सिनेमा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है. कल्पना और मिथकों से भरी 'लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा' की जबरदस्त सफलता के बाद अब इसका सीक्वल 'लोकाह चैप्टर 2' आ रहा है. प्रोड्यूसर दुलकर सलमान ने 27 सितंबर 2025 को इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. लीड रोल में नजर आएंगे सुपरस्टार तोविनो थॉमस, जो पहले पार्ट में कैमियो में दिखे थे.

पहला पार्ट, जो डोमिनिक अरुण द्वारा लिखा-डायरेक्टेड था, ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली. कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा के रोल में कमाल किया, जबकि सैंडी और नास्लेन ने सपोर्टिंग कास्ट में जान फूंकी. फिल्म ने साउथ इंडिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल-लीड मूवी का रिकॉर्ड तोड़ा और पहले हफ्ते में ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. यह मलयालम सिनेमा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. दुलकर सलमान की वेफारर फिल्म्स के बैनर तले बनी यह मूवी केरल के लोककथाओं और मिथकों पर आधारित है, जो बैंगलोर में सेट है. इसमें याक्षी जैसी सुपरनैचुरल एंटिटी की कहानी थी, जो ऑर्गन ट्रैफिकिंग गैंग से जुड़ जाती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Wayfarer Films (@dqswayfarerfilms)

अब 'लोकाह चैप्टर 2' में तोविनो थॉमस माइकल के किरदार में लीड करेंगे, जो एक शरारती चाथन (गॉब्लिन) है. अनाउंसमेंट वीडियो 'व्हेन लेजेंड्स चिल: माइकल एंड चार्ली' में तोविनो और दुलकर को साथ देखा गया. दोनों टॉडी पीते हुए चिल करते नजर आते हैं. माइकल कहता है, 'मुझे कभी-कभी कॉल कर देना, हर रोज नहीं, बस 50-100 साल में एक बार!" चार्ली (दुलकर का रोल, जो ओडियन क्लैन का निंजा है) जवाब देता है, "इंटरेस्टेड नहीं." वीडियो में माइकल बताता है कि उसका हिंसक भाई रिलीज हो गया है और चार्ली से मदद मांगता है. यह सीन सुपरहीरो यूनिवर्स की झलक देता है, जहां माइकल किताब 'दे लिव अमंग अस' दिखाता है, जो पहले पार्ट से कनेक्टेड है. दुलकर भी चार्ली के रोल में वापसी कर रहे हैं.

लोकल कल्चर, फोकलोर और मिथोलॉजी पर बेस्ड

फिल्म लोकाह सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जो लोकल कल्चर, फोकलोर और मिथोलॉजी पर बेस्ड है. वेफारर फिल्म्स चार और टाइटल्स पर काम कर रही है, जो मार्वल स्टाइल का देसी वर्जन होगा. तोविनो, जो 'मिन्नल मुरली' और '2018' जैसी हिट्स से फेमस हैं, इस रोल में अपनी मिस्कीवियस एनर्जी लाएंगे. दुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर लिखा, 'मिथकों से परे. लेजेंड्स से परे. एक नया अध्याय शुरू. #लोकाहचैप्टर2'