menu-icon
India Daily

Devara 2 Poster: 'देवरा' के एक साल पूरे होने पर मेकर्स का फैंस को सरप्राइज, कर दिया जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा 2' का ऐलान

जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवरा' की रिलीज को एक साल पूरा होने पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपकमिंग सीक्वल 'देवरा 2' की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस मौके पर एक शानदार पोस्टर भी जारी किया गया, जिसने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Devara 2 Poster
Courtesy: social media

Devara 2 Poster: जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'देवरा' की रिलीज को एक साल पूरा होने पर मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपकमिंग सीक्वल 'देवरा 2' की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस मौके पर एक शानदार पोस्टर भी जारी किया गया, जिसने दर्शकों का उत्साह दोगुना कर दिया.

पिछले साल 27 सितंबर 2024 को रिलीज हुई 'देवरा' ने तेलुगु सिनेमा में तहलका मचा दिया था. यह फिल्म अपनी दमदार कहानी, जबरदस्त एक्शन और जूनियर एनटीआर की शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती है. इस फिल्म में एनटीआर ने पिता और बेटे के किरदार निभाए, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया. निर्देशक कोराटाला शिवा की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. फिल्म की कहानी का अंत कुछ सवाल छोड़ गया था, जिसके बाद से ही फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

'देवरा 2' की घोषणा के साथ ही मेकर्स ने साफ कर दिया है कि यह फिल्म कहानी को और भी रोमांचक मोड़ देगी. जारी किए गए पोस्टर में जूनियर एनटीआर का दमदार लुक देखने को मिला, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. पोस्टर में दिख रही भव्यता और रहस्यमयी अंदाज यह संकेत देता है कि सीक्वल पहले भाग से भी ज्यादा धमाकेदार होगा.

जूनियर एनटीआर के साथ अन्य प्रमुख कलाकारों की वापसी की भी उम्मीद

फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ अन्य प्रमुख कलाकारों की वापसी की भी उम्मीद है. कोराटाला शिवा एक बार फिर निर्देशक की कुर्सी संभालेंगे, और उनकी कहानी को भव्य तरीके से पेश करने की तैयारी है. प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'देवरा की कहानी अभी खत्म नहीं हुई और बड़ा तूफान आने वाला है!'

रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी

फैंस इस घोषणा से उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर 'देवरा 2' की चर्चा जोरों पर है. रिलीज डेट की घोषणा अभी बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. 'देवरा 2' से दर्शकों को एक और धमाकेदार एक्शन-ड्रामा की उम्मीद है, जो तेलुगु सिनेमा में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.