PM नरेंद्र मोदी को कैसी लगी गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट', X पर लिखी 'मन की बात'
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन (गोधरा कांड) के पास साबरमती एक्सप्रेस के S-6 कोच की आगजनी पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मारे गए थे. इस घटना के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर दंगे भड़के थे.

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री मोदी ने हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की भूरी-भूरी तारीफ की है. फिल्म को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'सच सामने आ गया' फिल्म की तारीफ में पीएम मोदी ने ट्वीट कर रहा, 'खूब कहा है. यह अच्छा है कि यह सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक नकली आख्यान केवल सीमित समय तक ही कायम रह सकता है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आएंगे!'
गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन (गोधरा कांड) के पास साबरमती एक्सप्रेस के S-6 कोच की आगजनी पर आधारित है, जिसमें अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू श्रद्धालु जलकर मारे गए थे. इस घटना के बाद गुजरात में बड़े पैमाने पर दंगे भड़के थे.
धीरज सरना है फिल्म के डायरेक्टर
फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जबकि शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमुल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके निर्माता हैं. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिधि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं.
कश्मीर फाइल्स की भी की थी तारीफ
यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी फिल्म की सराहना की है. 2022 में, उन्होंने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की भी सराहना की थी.
प्रधानमंत्री ने कहा था, 'इतिहास को सही संदर्भ में प्रस्तुत किया जाना चाहिए. जैसे किताबें, कविता और साहित्य इस काम में भूमिका निभाते हैं, वैसे ही फिल्में भी ऐसा कर सकती हैं. आपने 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर चर्चा सुनी होगी, जो लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का झंडा लहराते हैं, वे पिछले कुछ दिनों से पूरी तरह से असहज हैं.' यह फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के घाटी से निर्वासन पर आधारित थी, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे अभिनेता थे.