menu-icon
India Daily

'पति पत्नी और पंगा' का ग्रैंड फिनाले होगा धमाकेदार, इस जोड़ी के सिर सजेगा विनर का ताज!

रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक' अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. 15 और 16 नवंबर को कलर्स टीवी पर शाम 9 बजे एपिसोड्स प्रसारित होंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pati Patni Aur Panga
Courtesy: x

टीवी की दुनिया में हंगामा मचाने वाला रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक' अब अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. 15 और 16 नवंबर को कलर्स टीवी पर शाम 9 बजे एपिसोड्स प्रसारित होंगे. शो का विजेता तय करने का अनोखा तरीका है – सबसे ज्यादा 'शादी के लड्डू' इकट्ठा करने वाली जोड़ी ट्रॉफी ले जाएगी. ये लड्डू शो के विभिन्न टास्क्स में परफॉर्मेंस के आधार पर मिलते हैं. 

फैंस की एक्साइटमेंट पीक पर है, खासकर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की जोड़ी को लेकर. क्या ये पावर कपल विनर बनेगा? आइए जानते हैं फैंस का क्या कहना है. शो 2 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था और करीब 3 महीनों में दर्शकों को हंसाने-रोने और रिश्तों की गहराई दिखाने में कामयाब रहा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

होस्ट मुन्नवर फारूकी और सोनाली बेंद्र की जोड़ी ने कमाल कर दिया. कंटेस्टेंट्स में सेलिब्रिटी कपल्स जैसे रुबीना-अभिनव, हिना खान-रॉकी जायसवाल, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, ममता लहरी-सुदेश लहरी, गीता फोगाट-पवन कुमार, स्वरा भास्कर-फहाद अहमद और ईशा मालविया-अभिषेक कुमार शामिल हैं.

इस जोड़ी के सिर सजेगा विनर का ताज! 

हर एपिसोड में क्विर्की टास्क्स, इमोशनल टॉक और सरप्राइज ट्विस्ट्स ने दर्शकों को बांधे रखा. फिनाले में स्पेशल सेलिब्रिटी गेस्ट्स भी आएंगे, जो अपने फेवरेट जोड़ियों को चीयर करेंगे. एक प्रोमो में अभिनव ने रुबीना से मजाक में कहा, 'सॉरी बोलो 500 बार!' – ये केमिस्ट्री देखने लायक है. फिनाले को खास बनाने के लिए शो ने 'विवाह सेलिब्रेशन' का थीम चुना है. सभी जोड़ियां दोबारा वाउज रिन्यू करेंगी. 

हिना खान रॉकी के लिए इमोशनल सॉन्ग गाते हुए रो पड़ीं, जबकि मुन्नवर ने रुबीना के साथ अपने 'नोक-झोक' को अफेक्शन से जोड़ा. फिर आया धमाल – कृष्णा अभिषेक 'मुझसे शादी करोगी' पर साइकिल चलाते हुए स्टेज पर पहुंचे. एक टास्क में पतियों को क्लिंग रैप में लपेटकर क्रॉल करना पड़ा – हंसी का ठिकाना नहीं रहा. रुबीना ने मुन्नवर के साथ 'पति पत्नी और पंगा vs लाफ्टर शेफ्स' अंताक्षरी भी होस्ट की.

16 नवंबर को होगा विजेता का ऐलान

बता दें कि विजेता का ऐलान 16 नवंबर को होगा. जियो सिनेमा पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी, तो मिस न करें. फिनाले के बाद 22 नवंबर से वीकेंड स्लॉट पर 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 3' शुरू होगा. रुबीना-अभिनव की जीत अगर हुई, तो ये उनकी BB14 के बाद दूसरी बड़ी जीत होगी. ये शो रिश्तों की टेस्टिंग पर फोकस करता है, जो आज के कपल्स के लिए रिलेटेबल है. 'पति पत्नी और पंगा' न सिर्फ एंटरटेन किया, बल्कि रिलेशनशिप गोल्स भी सेट किए.