IMD

Parineeti Chopra: कभी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती थी परिणीति चोपड़ा, फिर कैसे बनी राघव चड्ढा की दुल्हनिया? दिलचस्प है कपल की स्टोरी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. यह जोड़ी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के शानदार लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधी थी और आज कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट कर फैंस का दिन बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिणीति कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती थीं?

social media
Antima Pal

Parineeti Chopra Raghav Chadha Love Story: बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. यह जोड़ी 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के शानदार लीला पैलेस में शादी के बंधन में बंधी थी और आज कपल ने प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट कर फैंस का दिन बना दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि परिणीति कभी किसी पॉलिटिशियन से शादी नहीं करना चाहती थीं? फिर कैसे शुरू हुई उनकी और राघव की रोमांटिक कहानी? चलिए जानते हैं. 

परिणीति और राघव की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी. परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की, जबकि राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से शिक्षा हासिल की. दोनों को 2019 में भारत-यूके आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड के दौरान एक-दूसरे से मिलने का मौका मिला. उस समय दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती थी. लेकिन असली कहानी शुरू हुई 2022 में, जब परिणीति पंजाब में अपनी फिल्म 'चमकीला' की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान राघव उनसे मिलने सेट पर पहुंचे. यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं.

कपल ने 13 मई 2023 को दोनों ने दिल्ली में सगाई की और फिर उदयपुर में शादी. शादी की तस्वीरों में परिणीति आइवरी लहंगे में परी जैसी लग रही थीं, तो राघव क्रीम शेरवानी में राजकुमार. हाल ही में कपल ने अपनी प्रेगनेंसी की खबर शेयर की, जिसने फैंस को और ज्यादा खुश कर दिया.