Bigg Boss 19: स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे हाल ही में बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. लेकिन जैसे ही उन्होंने शो में एंट्री की, उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं. इन वीडियो में प्रणित अपने स्टैंड-अप एक्ट के दौरान सलमान खान के पनवेल फार्महाउस, ड्राइविंग और बॉलीवुड करियर पर मजाकिया कटाक्ष करते दिखाई देते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल क्लिप्स में प्रणित को कई बार सलमान खान पर तंज कसते हुए देखा जा सकता है. एक शो में, उन्होंने एक महिला की अंगूठी देखकर मजाक में कहा कि यह 'सलमान के ब्रेसलेट' जैसी लग रही है. महिला के जवाब 'हां, उसका ही आधा लेकर आई हूं' पर प्रणित ने हंसते हुए पूछा, 'फार्महाउस पर गई थी क्या?'
वायरल वीडियो में, एक महिला एनजीओ वर्कर से बातचीत में प्रणित ने पूछा कि उनका एनजीओ कौन-सा है. महिला ने कहा, 'हमारा फुटपाथ'. इस पर प्रणित ने चुटकी ली, 'कौन है इसका ब्रांड एंबेसडर...सलमान खान?' दूसरी परफॉर्मेंस में उन्होंने कहा, 'सलमान पैसे नहीं खाता, लोगों के करियर खाता है.' वहीं एक और एक्ट में उन्होंने रोहित शेट्टी और सलमान खान पर चुटकी लेते हुए कहा, 'रोहित शेट्टी ने बताया कि फिल्म में गाड़ी चलाने मिलेगी और कैसे भी चल सकती है. सलमान खान बोला, किदार साइन करना है?'
Also Read
- पंजाब में राशन कार्ड विवाद पर मचा बवाल, AAP मंत्रियों और MLA ने राशन सूची से नाम काटने के खिलाफ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- Coolie Box Office Collection Day 11: दूसरे वीकेंड रजनीकांत की फिल्म 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, बजट वसूलने से रह गई इंचभर दूर!
- Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में हुई राजनेता की एंट्री, सलमान खान के शो के लिए छोड़ी राजनीति?
जब प्रणित बिग बॉस 19 के मंच पर सलमान खान से मिले, तो एक्टर ने मराठी में उनके पुराने मजाकों का जिक्र किया. मजाक में सलमान ने पूछा कि क्या वह अब भी उन पर मज़ाक करेंगे? प्रणित ने मुस्कुराते हुए कहा, 'नहीं सर, आप पर मजाक उड़ाऊंगा, तो खुद उड़ जाऊंगा.' इस जवाब पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं.
उनका YouTube चैनल 'Pranit More' है, जहां वे स्टैंड-अप और कॉमेडी स्केच शेयर करते हैं. उनके शो अक्सर रोज़मर्रा की जिंदगी और सांस्कृतिक अनुभवों पर आधारित होते हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनका सपना पायलट बनने का था, लेकिन कैनवस लाफ प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्होंने कॉमेडी करियर चुना.