Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Poster: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी और शशांक खेतान की डायरेक्टेड फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का मोशन पोस्टर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस रंगीन और एनर्जेटिक पोस्टर में वरुण धवन को एक आकर्षक, बड़े-से-बड़े अंदाज में दिखाया गया है, वहीं जान्हवी कपूर कई अलग-अलग लुक्स के साथ दर्शकों का दिल जीतती नजर आईं थी. कभी मजेदार और चुलबुली तो कभी ग्लैमरस अवतार में वह दर्शकों को फिल्म के रोमांटिक-ड्रामेडी सफर का अंदाजा देती हैं.
पोस्टर पर लिखी टैगलाइन 'दो दिल तोड़ने वाले और एक खतरनाक योजना' इस बात की झलक देती है कि फिल्म सिर्फ रोमांस और कॉमेडी ही नहीं बल्कि ट्विस्ट और टर्न से भी भरपूर होगी.
मोशन पोस्टर में पहली बार रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की झलक भी दिखाई दी, जिससे यह साफ हो गया कि फिल्म सिर्फ वरुण और जान्हवी तक सीमित नहीं है. इसके साथ अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इतनी दमदार स्टारकास्ट इस फिल्म को एक संपूर्ण फैमिली एंटरटेनर बनाती है.
KARAN JOHAR - VARUN DHAWAN - JANHVI KAPOOR - SHASHANK KHAITAN: 'SSKTK' MOTION POSTER OUT – TEASER ON 28 AUG... The teaser of #SunnySanskariKiTulsiKumari – starring #VarunDhawan and #JanhviKapoor – drops on 28 Aug 2025.
Directed by #ShashankKhaitan, #SSKTK hits cinemas on… pic.twitter.com/UYmw0DNvT4— taran adarsh (@taran_adarsh) August 25, 2025Also Read
- Support During Operation Sindoor: ट्रंप का दावा झूठा! पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने उजागर की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीजफायर की सच्चाई
- '1971 के नरसंहार के लिए माफी', बांग्लादेश में फिर उठी माफी की मांग
- Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश का कहर! 5 जिलों में येलो अलर्ट, इन इलाकों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
फिल्म मेकर ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी तय कर दी है. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी. खास बात यह है कि इस दिन गांधी जयंती और दशहरा एक साथ पड़ रहे हैं. इस डबल-फेस्टिव सीजन का फायदा फिल्म को मिल सकता है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माता करण जौहर और उनकी टीम का मानना है कि इस त्योहारी सीजन में रिलीज से फिल्म को लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकने का मौका मिलेगा. एक सूत्र ने बताया, 'निर्माता करण जौहर और पूरी टीम को लगा कि इस रोमांटिक कॉमेडी को लाने का यही सही समय है. इस साल, गांधी जयंती के अलावा, दशहरा भी उसी दिन पड़ रहा है. इसलिए, यह एक त्यौहारी सीज़न होगा और उम्मीद है कि दिवाली तक इसे किसी और चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा.'
हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अकेला मैदान नहीं मिलेगा. उसी दिन कन्नड़ इंडस्ट्री की फिल्म कंतारा: अ लीजेंड – चैप्टर 1 भी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा हर्षवर्धन राणे की एक दीवाने की दीवानियत भी उसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के सामने बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती खड़ी होगी.