menu-icon
India Daily

7 स्टार होटल और 10 लाख रुपये था एक कमरा.. परिणीति-राघव ने अपनी शादी की अफवाह पर तोड़ी चुप्पी, बताया सच

बॉलीवुड के प्यारे कपल्स में से एक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हाल ही में काफी चर्चा में रही थी. सितंबर 2023 में उदयपुर में हुई उनकी शाही शादी ने मीडिया और फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था.

auth-image
Edited By: Priya Singh
raghav-parineeti
Courtesy: x

बॉलीवुड के प्यारे कपल्स में से एक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हाल ही में काफी चर्चा में रही थी. सितंबर 2023 में उदयपुर में हुई उनकी शाही शादी ने मीडिया और फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. शादी के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस शादी में अपार खर्च किया गया था और मेहमानों के लिए बुक किए गए होटल के कमरों का एक रात का किराया 10 लाख रुपये था. इन रिपोर्ट्स ने यह अटकलें भी लगाई थीं कि इस ग्रैंड वेडिंग में बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए गए हैं. हालांकि, अब इस जोड़ी ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सच्चाई का खुलासा किया है.

राघव चड्ढा ने किया खुलासा

इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में जब परिणीति और राघव चड्ढा से उनकी शादी के खर्चों को लेकर सवाल किया गया, तो राघव चड्ढा ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'सबसे पहले, यह 7-स्टार होटल नहीं था, जैसा कि कहा जा रहा है. यह एक 5-स्टार होटल था, और हमने कुल 40-50 कमरे बुक किए थे. इनमें से किसी भी कमरे का किराया 10 लाख रुपये नहीं था. यह पूरी तरह से झूठी बातें हैं और कुछ लोगों ने जानबूझकर हमारी शादी को महंगा दिखाने के लिए ऐसा कहा.'

राघव ने आगे बताया कि उनकी शादी में खर्च किए गए पैसों की वास्तविकता को मीडिया और कुछ अफवाह फैलाने वालों ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया. वह और परिणीति शादी के हर पल का आनंद लेने में व्यस्त थे और इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की बजाय अपनी निजी जिंदगी का आनंद ले रहे थे.

राघव और परिणीति की साधारण शादी

राघव और परिणीति की शादी एक साधारण लेकिन बेहद खूबसूरत और सजीव पारिवारिक समारोह थी, जिसमें उनके करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. दोनों ने अपनी शादी में शाही आयोजन की बजाय एक अंतरंग और व्यक्तिगत माहौल को प्राथमिकता दी.

इस शादी के बाद कपल ने सोशल मीडिया पर भी अपने खुशहाल लम्हों को साझा किया और फैंस के साथ अपनी खुशी की झलकियाँ दीं। परिणीति और राघव की शादी को लेकर मीडिया और पब्लिक में जितना हाइप था, उतना ही सादगी और प्रेम से भरी उनकी जोड़ी ने सभी का दिल भी जीत लिया है.