menu-icon
India Daily

WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका की जीत से टीम इंडिया को तगड़ा झटका, एक गलती और फाइनल से बाहर!

दो बार की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप उपविजेता भारत हाल ही में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से तीन दिन के अंदर हारने के बाद 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि इस हार से श्रीलंका की शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, लेकिन वे अभी भी अगले साल 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
WTC  Points Table
Courtesy: Social Media

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस कापी दिलचस्प हो गई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया है. इस हार से टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ है. उधर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को दूसके टेस्ट मैच में हरा दिया है.  दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है, जिससे चल रहे ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदों को बड़ा बढ़ावा मिला है. दक्षिण अफ्रीका की जीत ने उन्हें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तालिका में शीर्ष से हटा दिया है. 10 प्रयासों में छठी टेस्ट जीत के बाद अब उनके पास 63.33 प्रतिशत अंक हैं. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है.

भारत को हुआ नुकसान

दो बार की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप उपविजेता भारत हाल ही में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से तीन दिन के अंदर हारने के बाद 57.29 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि इस हार से श्रीलंका की शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है, लेकिन वे अभी भी अगले साल 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में होने वाले खिताबी मुकाबले में जगह बनाने की दौड़ में बने हुए हैं. वे चौथे स्थान पर बने हुए हैं, हालांकि उनके जीते गए अंकों का प्रतिशत 45.45 पर आ गया है.

रोमांचक रहा दूसरा टेस्ट मैच

दिन की शुरुआत अच्छी रही और मुकाबला रोमांचक रहा. आखिरी दिन श्रीलंका को जीत के लिए 143 रन चाहिए थे जबकि दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट बचे थे. हालांकि, मेजबान टीम ने कुसल मेंडिस (46) और कप्तान धनंजय डी सिल्वा (50) के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.

केशव महाराज ने ने लिए पांच विकेट

केशव महाराज ने पांच विकेट पूरे किए और श्रीलंका की टीम 69.1 ओवर में 238 रन पर आउट हो गई. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 109 रन से शानदार जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज का पहला मैच 233 रन से जीता था, जिसमें श्रीलंका की पहली पारी 42 रन पर आउट हो गई थी.

दक्षिण अफ़्रीकी टीम अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगी और एक और क्लीन स्वीप करने की कोशिश करेगी. यह सीरीज़ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगी. दूसरी ओर, श्रीलंका अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा, जहां वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा.