menu-icon
India Daily

पहली बार दुआ के साथ मुंबई पहुंची दीपिका पादुकोण, गोद में बेटी को देख फैंस हुए एक्साइटेड

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट में शिरकत करने पहुंची थीं. बेंगलुरु में कुछ दिन अपने पेरेंट्स के घर समय बिताने के बाद, दीपिका मुंबई लौट आई हैं.

auth-image
Edited By: Priya Singh
deepika padukone
Courtesy: x

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट में शिरकत करने पहुंची थीं. बेंगलुरु में कुछ दिन अपने पेरेंट्स के घर समय बिताने के बाद, दीपिका मुंबई लौट आई हैं. इस दौरान उनकी एयरपोर्ट पर बेटी 'दुआ' के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

दीपिका पादुकोण की एयरपोर्ट पर ली गई तस्वीरों में वो अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने बेटी का चेहरा कैमरे से छिपाए रखा है. इस दौरान दीपिका ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जो उनकी सिंपल और स्टाइलिश लुक को और भी आकर्षक बना रही थी. उन्होंने पैपराजी को पोज देने के बजाय सीधे अपनी कार में बैठना पसंद किया, जिससे ये स्पष्ट था कि वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी प्राइवेट हैं.

बेटी के साथ मुंबई पहुंची दीपिका पादुकोण

दीपिका का प्रेग्नेंसी के बाद बढ़ा हुआ वजन भी इन तस्वीरों में देखा जा सकता है, लेकिन इसके बावजूद उनकी खूबसूरती और एलीगेंस में कोई कमी नहीं आई है. दीपिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं और लोग इन पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. अभिनेत्री की इन तस्वीरों को देखकर फैंस ने उनके मां बनने के बाद के इस नए रूप की भी सराहना की है.

दीपिका पादुकोण की यह यात्रा और उनकी नई मां बनने वाली भूमिका को लेकर फैंस और मीडिया में चर्चा का माहौल है. दीपिका हमेशा की तरह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद गोपनीय रहती हैं, और यह भी उनके लिए एक बहुत ही निजी और सुकूनभरी यात्रा रही होगी.

अभी हाल ही में एक्ट्रेस को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में देखा गया जहां उन्होंने एक से बढ़कर एक पोज दिए. एक्ट्रेस ने इस दौरान उनके कॉन्सर्ट को काफी एन्जॉय भी किया. दीपिका की ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई.