Param Sundari First Song: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'परम सुंदरी' का पहला गाना 'परदेसिया' आखिरकार रिलीज हो गया है. इस गाने को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साटमेंट थी, खासकर तब से जब मई में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर में सोनू निगम की जादुई आवाज ने सभी का ध्यान खींचा था और अब पूरा गाना सुनकर फैंस की खुशी सातवें आसमान पर है.
'परम सुंदरी' का पहला गाना 'परदेसिया' हुआ रिलीज
'परदेसिया' को सोनू निगम और कृष्णकाली साहा ने गाया है, जबकि इसका म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह गाना प्यार की भावनाओं को खूबसूरती से बयां करता है, जिसमें दो दिलों के बीच की चाहत और बेकरारी को दर्शाया गया है. गाने की शूटिंग केरल के खूबसूरत बैकवाटर्स में हुई है, जो इसकी विजुअल्स को और भी आकर्षक बनाती है. सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री इस गाने में कमाल की लग रही है, जो फैंस को फिल्म के लिए और उत्साहित कर रही है.
'परम सुंदरी' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म नॉर्थ और साउथ इंडियन कल्चर के मिलन की कहानी है, जिसमें सिद्धार्थ 'परम' और जाह्नवी 'सुंदरी' के किरदार में हैं. गाने के रिलीज के साथ ही फिल्म की नई रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है, जो अब 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बेहतर प्रोमोशन के लिए इसे टाल दिया गया.
'परदेसिया' में सोनू निगम की आवाज के कायल हुए फैंस
सोनू निगम की आवाज ने एक बार फिर साबित किया कि वह बॉलीवुड के गोल्डन सिंगर हैं. 'मेट्रो इन दिनो' और 'सैयारा' के बाद 'परदेसिया' उनकी शानदार वापसी का एक और नमूना है. फैंस सोशल मीडिया पर गाने की तारीफ कर रहे हैं और इसे 'दिल को छूने वाला' बता रहे हैं. यह गाना यूनिवर्सल म्यूजिक लेबल के तहत रिलीज हुआ है और इसे स्पॉटिफाई चार्ट्स पर नंबर वन बनाने की मांग जोर पकड़ रही है.