menu-icon
India Daily

'तुलना बिल्कुल नहीं...', ‘मेट्रो… इन डिनो’ के लिए इरफान खान से तुलना करने पर ये क्या बोल गए पंकज त्रिपाठी, सब हैरान

Pankaj Tripathi: अनुराग बसु की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘मेट्रो… इन डिनो’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के बीच इसकी खूब चर्चा हो रही है. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल मानी जा रही है, जिसने अपने समय में दर्शकों का दिल जीता था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pankaj Tripathi
Courtesy: Social Media

Pankaj Tripathi: अनुराग बसु की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘मेट्रो… इन डिनो’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों के बीच इसकी खूब चर्चा हो रही है. यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल मानी जा रही है, जिसने अपने समय में दर्शकों का दिल जीता था. इस बार फिल्म में पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी ने खासा ध्यान खींचा है, लेकिन दर्शक और आलोचक पंकज के किरदार ‘मोंटी’ की तुलना लाइफ इन ए मेट्रो में इरफान खान के किरदार ‘मोंटी’ से करने से खुद को रोक नहीं पाए. इस तुलना पर पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा ने अपना रिएक्शन साझा किया है. जिसमें उन्होंने इरफान के योगदान को सम्मान देते हुए इस तुलना को गलत बताया.

पंकज त्रिपाठी ने जूम के साथ एक इंटरव्यू में इस तुलना पर अपनी चुप्पी तोड़ी और दिवंगत एक्टर इरफान खान के लिए अपनी गहरी तारीफ और सम्मान व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, 'ये तुलना बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. वो मेरे सीनियर थे और मैं उनका फैन रहूंगा. मेरे ड्रामा स्कूल के सीनियर थे वो. हम एक ही एक्टिंग इंस्टीट्यूट से सीखे हैं. मैं खुद उनके क्राफ्ट को देखता था. वो इरफान सर हैं, उनकी जगह हम सबके दिलों में हैं.' 

कोंकणा सेन शर्मा ने भी किया सपोर्ट

कोंकणा सेन शर्मा, जो लाइफ इन ए मेट्रो में इरफान खान के साथ ‘श्रुति’ के रोल में थीं और मेट्रो… इन डिनो में पंकज त्रिपाठी के साथ ‘काजोल’ का किरदार निभा रही हैं, ने भी इस तुलना को खारिज किया है. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'लाइफ इन ए मेट्रो 17-18 साल पहले की बात है. उस समय, इरफान और मैंने श्रुति और मोंटी का किरदार निभाया था. वे बहुत कम उम्र के जोड़े थे, जिनकी चिंताएं कम उम्र की थीं. अब, पंकज और मेरे किरदार अलग हैं. वे बहुत बड़े, शादीशुदा जोड़े हैं, जिनके बच्चे हैं. उनके पास नौकरी है, EMI है, जिम्मेदारियां हैं.' 

‘मेट्रो… इन डिनो’ की कहानी 

मेट्रो… इन डिनो एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जो चार अलग-अलग जोड़ियों की कहानियों के इर्द-गिर्द घूमती है. पंकज त्रिपाठी और कोंकणा सेन शर्मा की जोड़ी मोंटी और काजोल के रूप में एक शादीशुदा जोड़े की कहानी पेश करती है, जिनकी 19 साल की शादी में बेवफाई और भावनात्मक दूरी की चुनौतियां आती हैं. पंकज की कॉमिक टाइमिंग और कोंकणा की गहरी संवेदनशीलता ने इस जोड़ी को दर्शकों का पसंदीदा बना दिया है. कई समीक्षकों ने उनकी केमिस्ट्री को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बताया है, जिसमें हास्य और दर्द का संतुलन बखूबी देखने को मिलता है.