मुंबई: शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'किंग' का रिलीज डेट आखिरकार घोषित हो गया है. यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर यानी 24 दिसंबर 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी. फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं, जो पहले पठान और फाइटर जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं. शनिवार को फिल्ममेकर्स ने एक मिनट लंबा जोरदार अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया, जिसमें शाहरुख खान अपने इंटेंस और लार्जर-दैन-लाइफ अंदाज में नजर आए.
वीडियो में एक्शन से भरपूर सीन दिखाए गए, जिसने फैंस को एक्साइटेड कर दिया. शाहरुख ने कैप्शन में लिखा कि साल के अंत में डर के साथ खत्म करने के लिए तैयार रहिए, क्योंकि किंग आ रहा है. शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने इस अनाउंसमेंट पर सबसे मजेदार रिएक्शन दिया. उन्होंने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया और सिर्फ एक शब्द लिखा - 'बाप'. यह हिंदी में 'पिता' का मतलब है, लेकिन यहां यह शाहरुख के दमदार लुक को सलाम करने का कूल तरीका था.
आर्यन का यह कमेंट फैंस को बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने भी वीडियो शेयर किया. सुहाना इस फिल्म में शाहरुख के साथ नजर आएंगी, जो उनकी द आर्चीज के बाद दूसरी फिल्म होगी. फिल्म में फैमिली सपोर्ट दिख रहा है, क्योंकि कई सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिए. जैसे ओरी ने लिखा, 'सुहाना खान के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड हूं.' वहीं शनाया कपूर, खुशी कपूर और नव्या नवेली नंदा ने दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट किए.
फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर ने भी इस अनाउंसमेंट पर जोरदार कमेंट्ल किए. उन्होंने वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा, "OMGGGGG! The internet just broke! भाई आपने कमाल कर दिया!" करण जौहर ने शाहरुख के साथ कई यादगार फिल्में की हैं, जैसे कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना और माई नेम इज खान. उनका यह उत्साह फिल्म की हाइप को और बढ़ा रहा है.
#KING is Ready to ROAR on 24.12.2026 in Cinemas#ItsKingTime#KingDateAnnouncement pic.twitter.com/a60zM0pc1s
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 24, 2026
बता दें कि 'किंग' रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है. यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन एंटरटेनर होगी, जिसमें शाहरुख का धमाकेदार अवतार देखने को मिलेगा. क्रिसमस 2026 पर रिलीज होने से यह फैमिली ऑडियंस के लिए परफेक्ट ट्रीट साबित हो सकती है.