menu-icon
India Daily

विजय देवरकोंडा- रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए गुड न्यूज, गणतंत्र दिवस पर रिवील होगा फिल्म का टाइटल

विजय देवरकोंडा की अगली बड़ी फिल्म VD14 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का असली टाइटल और एक पावरफुल ग्लिम्प्स अब रिपब्लिक डे पर रिलीज होने वाला है. 26 जनवरी 2026 को यह स्पेशल अनाउंसमेंट होगा, जो देश के गणतंत्र दिवस के मौके पर और भी खास बन जाएगा.

antima
Edited By: Antima Pal
विजय देवरकोंडा- रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए गुड न्यूज, गणतंत्र दिवस पर रिवील होगा फिल्म का टाइटल
Courtesy: x

मुंबई: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की अगली बड़ी फिल्म VD14 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट का असली टाइटल और एक पावरफुल ग्लिम्प्स अब रिपब्लिक डे पर रिलीज होने वाला है. 26 जनवरी 2026 को यह स्पेशल अनाउंसमेंट होगा, जो देश के गणतंत्र दिवस के मौके पर और भी खास बन जाएगा. मेकर्स ने ऑफिशियल पोस्टर शेयर करके इसकी पुष्टि की है, जिसमें ब्रिटिश काल की बैकग्राउंड दिखाई गई है और एक थ्रिलिंग एक्सपीरियंस का वादा किया गया है.

विजय देवरकोंडा- रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए गुड न्यूज

फिल्म VD14 एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जो 1854 से 1878 के बीच हुई असली ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है. यह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौर की कहानी है, जहां विजय देवरकोंडा एक रग्ड और अनसीन अवतार में नजर आएंगे. डायरेक्टर राहुल संकृत्यन (जिन्होंने 'टैक्सीवाला' जैसी फिल्म दी है) इस प्रोजेक्ट को हेल्म कर रहे हैं.

प्रोडक्शन की जिम्मेदारी Mythri Movie Makers (पुष्पा फेम) के नवीन येरनेनी और वाई. रवि शंकर संभाल रहे हैं, जबकि T-Series इसे प्रेजेंट कर रहा है. यह एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट है, जिसे ग्रैंड स्केल पर बनाया जा रहा है. फीमेल लीड में रश्मिका मंदाना हैं, जो विजय के साथ दूसरी बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री पहले से ही फैंस को पसंद है और इस फिल्म में भी पैट्रियॉटिक और एक्शन से भरपूर मोमेंट्स देखने को मिलेंगे.

26 जनवरी को टाइटल और ग्लिम्प्स आएगा सामने

हाल ही में शूटिंग शुरू हुई है और सेट्स को भव्य तरीके से तैयार किया गया है. डायरेक्टर राहुल ने वादा किया है कि यह विजय का 'विश्वरूपम' होगा – मतलब एकदम नया और पावरफुल लुक. विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में हैं, खासकर रश्मिका के साथ शादी की अफवाहों के चलते. लेकिन प्रोफेशनली वे फुल फॉर्म में हैं. 'VD14' उनके करियर की एक महत्वपूर्ण फिल्म है, जो 'अर्जुन रेड्डी' और 'डियर कॉमरेड' जैसी हिट्स के बाद उन्हें और बड़ा बनाने वाली लग रही है. 26 जनवरी को टाइटल और ग्लिम्प्स रिलीज होने के बाद फैंस में और भी जोश आएगा.